मां-बेटा जालसाज गिरफ्तार: ज्वेलरी शॉप में नकली सोना देकर असली जेवर ले गए ठग

Spread the love

कोतवाली थाना क्षेत्र और बिलासपुर में हुई दो अलग-अलग ज्वेलरी ठगी की घटनाओं में पुलिस ने एक मां-बेटे के जोड़े को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने नकली सोना थमा कर असली सोने के जेवर ठगी के तौर पर ले लिए।

रायपुर पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। मंगलवार को आरोपियों ने एक कारोबारी को ब्रेसलेट ठीक कराने के बहाने फंसाया और उसके साथ ठगी की।

पुलिस ने हापुड़, उत्तर प्रदेश निवासी सविता सिंग (उर्फ सपना/सप्पो) और उनके बेटे इशांत (उर्फ अनुज वर्मा) को गिरफ्तार किया है। इस मामले में धाड़ीवाल ज्वेलर्स के संचालक शालीभद्र धाड़ीवाल ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी।

बिलासपुर में भी किया था ऐसा

कारोबारी ने बताया कि घटना के दिन शाम लगभग छह बजे, एक महिला और एक युवक उनकी दुकान में ब्रेसलेट मरम्मत कराने आए। जब कारीगर ने ब्रेसलेट ठीक न होने की बात कही, तो महिला-बेटे ने ढाई लाख रुपए कीमत की सोने की चेन और नकदी लेकर चले गए।

जांच में पता चला कि ब्रेसलेट की ऊपरी परत में सोना था, लेकिन अंदर अन्य धातु भरी हुई थी। पूछताछ के दौरान जालसाजों ने यह भी कबूल किया कि उन्होंने बिलासपुर के एक अन्य कारोबारी से भी ठगी की थी।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से मां-बेटे के जोड़े की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *