शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी: सेंसेक्स 400 अंक चढ़कर 81,900 पर, निफ्टी 25,100 के पार

Spread the love

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार ने गुरुवार को मजबूती के साथ शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंक उछलकर 81,900 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी भी 100 अंकों की बढ़त के साथ 25,100 के आसपास कारोबार कर रहा है।

आज सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर हरे निशान पर हैं जबकि सिर्फ 4 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी बैंकिंग, ऑटो और आईटी सेक्टर के शेयरों में देखने को मिल रही है।


IPO में निवेश का आखिरी मौका

आज 3 मेनबोर्ड IPO — अर्बन कंपनी, डेव एक्सीलरेटर और श्रृंगार हाउस — में आवेदन का अंतिम दिन है। निवेशकों की इन कंपनियों को लेकर बाजार में अच्छी दिलचस्पी देखी जा रही है।


एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख है।

  • जापान का निक्केई 322 अंक (0.73%) बढ़कर 44,694 पर पहुंचा।

  • दक्षिण कोरिया का कोस्पी 40.29 अंक ऊपर 3,384 पर कारोबार कर रहा है।

  • हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 372 अंक (1.43%) की तेजी के साथ 26,458 पर।

  • चीन का शंघाई कंपोजिट मामूली 9 अंकों की बढ़त के साथ 3,884 पर।


अमेरिकी बाजार से मिली मजबूती

बीते दिन अमेरिकी बाजारों में भी तेजी रही, जिसका असर भारतीय बाजार पर दिखाई दे रहा है।

  • डाउ जोन्स 617 अंक चढ़कर 46,108 पर बंद हुआ।

  • नैस्डैक 157 अंक की बढ़त के साथ 22,043 पर बंद हुआ।

  • S&P 500 55 अंक ऊपर 6,587 पर बंद हुआ।


एक दिन पहले भी दिखी थी रौनक

बुधवार (11 सितंबर) को भी भारतीय बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे।

  • सेंसेक्स 123 अंक चढ़कर 81,548 पर बंद हुआ।

  • निफ्टी 32 अंक ऊपर 25,005 पर बंद हुआ।

कल की तेजी में एनर्जी और FMCG शेयरों ने मजबूती दिखाई थी, जबकि ऑटो और बैंकिंग शेयरों पर दबाव बना रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *