छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 11वीं कक्षा की एक 16 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मामला उदयपुर थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार छात्रा और उसके प्रेमी के बीच पिछले तीन सालों से संबंध थे। दोनों पहले एक ही स्कूल में पढ़ते थे। छात्रा के परिजनों का आरोप है कि आरोपी युवक उसे मंदिर जाने से रोकता था और बुर्का पहनने का दबाव डालता था।
कमरे में लटकी मिली लाश
करमा त्योहार पर लड़की अपने घर आई हुई थी। इसी दौरान 9 सितंबर को उसने तनाव में आकर आत्मघाती कदम उठा लिया। परिवार वालों ने जब कमरे का दरवाजा खोला तो उसकी लाश फांसी के फंदे पर झूलती मिली।
बहन ने लगाए गंभीर आरोप
मृतका की बड़ी बहन ने कहा कि युवक लगातार उसकी बहन पर दबाव बनाता था। वह अपने धर्म के अनुसार कपड़े पहनने और जबरन बातचीत करने के लिए मजबूर करता था। बताया गया कि घटना से पहले भी दोनों की बातचीत हुई थी, जिसके बाद छात्रा ने यह कदम उठाया।
नाबालिग आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। उदयपुर थाना प्रभारी शिशिरकांत सिंह ने बताया कि आरोपी भी नाबालिग है और सलका स्कूल में ही पढ़ाई करता है। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे बाल सुधार गृह भेजा गया है।
पुलिस ने मामले में धारा 108 BNS के तहत अपराध दर्ज किया है। छात्रा के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों की टीम ने किया है और विसरा जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है।