IND vs PAK: टीम इंडिया की तैयारी में फुटबॉल का तड़का, खिलाड़ी बने गोलकीपर

Spread the love

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मैच से पहले टीम इंडिया ने फील्डिंग प्रैक्टिस को एकदम नए अंदाज़ में किया। इस बार फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने खिलाड़ियों को एक गोलकीपर-स्टाइल ड्रिल में उतारा। इस यूनिक एक्सरसाइज में खिलाड़ियों को गोलपोस्ट जैसे नेट के सामने डाइव लगाकर कैच पकड़ने थे।

हार्दिक पंड्या से हुई शुरुआत

ड्रिल का आगाज़ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने किया। शुरुआत में उनका एक कैच हाथ से छूट गया, लेकिन अगले ही पल उन्होंने शानदार डाइव मारकर गेंद को थाम लिया। उनकी इस कोशिश ने टीम का जोश बढ़ा दिया।

गिल और रिंकू की बारी

इसके बाद शुभमन गिल मैदान में उतरे। उन्होंने लगातार चार बेहतरीन कैच पकड़कर कोच को प्रभावित कर दिया। वहीं रिंकू सिंह पहले सेट में थोड़े असफल रहे, लेकिन गिल की मदद से दूसरे सेट में शानदार वापसी की और खूब तारीफ बटोरी।

अभिषेक और तिलक ने भी दिखाया जलवा

अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने अपनी फुर्ती और फिटनेस से सबका ध्यान खींचा। दोनों ने कोच को यह साबित कर दिया कि टीम इंडिया केवल बल्लेबाजी और गेंदबाजी ही नहीं, बल्कि फील्डिंग में भी पूरी तरह तैयार है।

शिवम दुबे बनाम रिंकू सिंह

ड्रिल में खिलाड़ियों को अलग-अलग टारगेट हिट करने का काम भी दिया गया। शुरुआत में शिवम दुबे ने बढ़त बनाई, लेकिन आखिर में बाजी रिंकू सिंह के हाथ लगी। फील्डिंग कोच ने उन्हें मेडल देकर सम्मानित भी किया।

फिटनेस चेक – ब्रोंको टेस्ट

सिर्फ फील्डिंग ही नहीं, खिलाड़ियों की फिटनेस पर भी खास ध्यान दिया गया। स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच एड्रियन ले रूक्स ने बताया कि टीम ने ब्रोंको टेस्ट पास किया, जो खिलाड़ियों की एरोबिक फिटनेस मापने के लिए दुनिया भर में इस्तेमाल होता है।

नतीजा

स्पष्ट है कि पाकिस्तान जैसे बड़े प्रतिद्वंद्वी से भिड़ने से पहले टीम इंडिया सिर्फ स्कोर बनाने या विकेट लेने पर नहीं, बल्कि हर पहलू – फिटनेस, फील्डिंग और मानसिक मजबूती पर ध्यान दे रही है। फैंस अब इंतजार कर रहे हैं कि यह मेहनत मैच के दिन जीत में बदलती है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *