रायपुर में ‘न्यूड पार्टी’ पोस्टर वायरल: ड्रग्स और पूल पार्टी का दावा, कांग्रेस बोली – आयोजन नहीं होने देंगे

Spread the love

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ड्रग्स सिंडिकेट के खुलासे के बाद अब एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर कथित न्यूड पार्टी के पोस्टर वायरल हो रहे हैं, जिसमें लड़के-लड़कियों को बिना कपड़े शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है। पोस्टर में पार्टी में ड्रग्स और शराब परोसने तक का दावा किया गया है।

सोशल मीडिया पर फैले इन्विटेशन

इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर पिछले कुछ दिनों से ‘न्यूड पार्टी’, ‘स्ट्रेंजर पार्टी’, और ‘हाउस पूल पार्टी’ के नाम से इन्विटेशन शेयर किए जा रहे हैं। इनमें 21 सितंबर को रायपुर में आयोजन होने का जिक्र है। पोस्टर में शराब, ड्रग्स और अब नग्नता तक के लालच का उल्लेख होने से शहर में बवाल मच गया है।

कांग्रेस नेता का विरोध

कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने इन आयोजनों का कड़ा विरोध जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा –
“पहले शराब और ड्रग्स, अब नग्नता… रायपुर को दागदार करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं होगी। 21 सितंबर का यह आयोजन किसी भी हाल में नहीं होने देंगे।”

अग्रवाल ने साफ किया कि वे SSP रायपुर से मुलाकात कर कठोर कार्रवाई की मांग करेंगे। उनका सवाल है कि ऐसे आयोजनों को आखिर किसका संरक्षण मिल रहा है और इन पोस्टरों के पीछे असल में कौन लोग हैं।

समाज का गुस्सा

इन पोस्टर्स के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भी कड़ी प्रतिक्रियाएँ सामने आ रही हैं। लोग रायपुर पुलिस और प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। समाज के विभिन्न वर्गों का कहना है कि इस तरह के ट्रेंड युवाओं को भटका रहे हैं और रायपुर जैसे शहर की छवि खराब कर रहे हैं।

आयोजकों पर सवाल

‘स्ट्रेंजर पार्टी’ का आयोजन अपरिचित क्लब द्वारा किया जा रहा है। जब आयोजकों से संपर्क किया गया तो उन्होंने केवल पूल पार्टी की बात स्वीकार की, लेकिन न्यूड पार्टी से जुड़े सवाल टाल दिए। कॉल पर जवाब देने के बजाय फोन काट दिया गया और बाद में दोबारा कॉल रिसीव भी नहीं किया गया।

प्रशासन की चुनौती

अब सवाल यह है कि क्या प्रशासन इन वायरल पोस्टर्स को गंभीरता से लेगा और कार्रवाई करेगा, या फिर ये सिर्फ सोशल मीडिया पर सनसनी भर साबित होगी। फिलहाल शहर में इस मुद्दे पर गरमा-गरम बहस छिड़ गई है और पुलिस जांच की तैयारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *