‘गेरुआ’ गाने पर खर्च हुए ₹7 करोड़: फराह खान का खुलासा, आइसलैंड शूटिंग हुई थी बेहद महंगी

Spread the love

फिल्म ‘दिलवाले’ का गाना ‘गेरुआ’ बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक और खूबसूरत गानों में शुमार है। हाल ही में फिल्ममेकर फराह खान ने अपने व्लॉग में बताया कि इस गाने पर लगभग 7 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।


शूटिंग और बजट का खुलासा

  • फराह खान अपने नए व्लॉग के दौरान दिल्ली गई थीं, जहाँ उनके साथ उनके कुक दिलीप भी थे।

  • उन्होंने बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी से मुलाकात की।

  • बातचीत के दौरान माधुरी ने बताया कि हाल ही में वे आइसलैंड घूमकर आए हैं और अपनी यात्रा की तस्वीरों के लिए एक हिंदी गाना खोज रहे थे। तब फराह खान को ‘गेरुआ’ याद आया।


महंगे लोकेशन की वजह से बढ़ा बजट

  • फराह ने बताया कि आइसलैंड बहुत महंगी जगह है।

  • इस गाने की शूटिंग केवल दो लोगों के साथ की गई थी।

  • सिर्फ इस एक गाने पर ₹7 करोड़ खर्च हुए क्योंकि आइसलैंड में शूटिंग करना बहुत महंगा पड़ता है।


गाने की लोकप्रियता

  • ‘गेरुआ’ को यूट्यूब पर 600 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

  • यह गाना 2015 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘दिलवाले’ का हिस्सा है।


फिल्म का प्रदर्शन

  • फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था।

  • प्रोड्यूसर: गौरी खान और रोहित शेट्टी

  • मुख्य कलाकार: शाहरुख खान, काजोल, वरुण धवन और कृति सेनन

  • फिल्म ने विश्व स्तर पर ₹376 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और कई अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट भी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *