हरियाणा सरकार अब तक लगभग दो दर्जन गांवों के नाम बदल चुकी है। इनमें से ज्यादातर ऐसे थे जो गुलामी के दौर की याद दिलाते थे या जिनसे गांववाले शर्मिंदगी महसूस करते थे। लेकिन सोनीपत जिले का एक गांव ऐसा भी है, जहां नाम बदलने को लेकर जबरदस्त विवाद खड़ा हो गया है।
यह गांव है गढ़ी सराय नामदार खां। सरकार की ओर से इसका नाम बदलकर सुंदर नगर रखने का प्रस्ताव आया है, लेकिन गांव के लोग दो हिस्सों में बंट गए हैं। एक गुट का आरोप है कि सरपंच अपना नाम ‘सुंदर’ होने की वजह से गांव का नाम बदलवाना चाहते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नाम किसी महापुरुष या बलिदानी के नाम पर होना चाहिए, न कि निजी फायदे के लिए। सोमवार को गुट के लोगों ने एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय को ज्ञापन सौंपकर आपत्ति दर्ज कराई।
सुंदर नगर पर क्यों विवाद?
गांव के सरपंच सुंदर सिंह का कहना है कि यह आरोप निराधार हैं। उन्होंने कहा कि गांव में ‘सुंदर’ नाम के कई लोग रहते हैं, ऐसे में राजनीति की वजह से अनावश्यक विवाद खड़ा किया जा रहा है। सरपंच ने बताया कि पंचायत ने ग्राम सभा की बैठक बुलाकर ही प्रस्ताव पास किया था। उनका तर्क है कि जैसे पड़ोसी गांव गढ़ी उजाले खां का नाम कृष्ण नगर रखा जा रहा है और वहां सरपंच के रिश्तेदार का नाम कृष्ण है, वैसे ही यहां भी निजी हित से जोड़ना गलत है।
गांवों के नाम बदलने की परंपरा
गांवों के नाम बदलने की यह कवायद 2015 में तेज हुई थी, जब फतेहाबाद की एक 12 वर्षीय बच्ची ने पीएम को चिट्ठी लिखकर अपने गांव गंदा का नाम बदलने की मांग की थी। तब गांव का नाम बदलकर अजीत नगर कर दिया गया। इसके बाद से अब तक हरियाणा के करीब दो दर्जन गांवों के नाम बदले जा चुके हैं।
खट्टर सरकार और मौजूदा नायब सैनी सरकार के कार्यकाल में जींद, यमुनानगर, हिसार, सोनीपत, करनाल और गुरुग्राम सहित कई जिलों में नाम बदले गए। यहां तक कि साइबर सिटी गुड़गांव का नाम भी बदलकर गुरुग्राम कर दिया गया।
सोनीपत और अन्य जिलों के उदाहरण
सोनीपत के धनाना अलादादपुर को शिवनगरी और मोहम्दाबाद को प्रेमसुख नगर नाम दिया गया। यमुनानगर के बिलासपुर का नाम व्यासपुर और अलीपुरा का नाम आर्यपुरम किया गया। इसी तरह भिवानी, हिसार, महेंद्रगढ़ और झज्जर में भी कई गांवों के नाम बदले गए हैं।
अब बारी है सोनीपत के गढ़ी सराय नामदार खां की, लेकिन यहां का विवाद साबित करता है कि नाम बदलना केवल सरकारी प्रक्रिया नहीं, बल्कि स्थानीय राजनीति और ग्रामीणों की भावनाओं से भी गहराई से जुड़ा है।