रायपुर में ‘न्यूड-पूल पार्टियों’ का काला खेल: ड्रग्स, शराब और अय्याशी के अड्डों में बदल रहे क्लब और फार्म हाउस
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर इन दिनों ड्रग्स, शराब और फूहड़ पार्टियों की वजह से सुर्खियों में है। हेरोइन, कोकेन, एमडीएमए, गांजा और सूखे नशे की खपत इतनी तेजी से बढ़ रही है कि शहर के क्लब, होटल और फार्म हाउस अब अय्याशी और अपराध के गढ़ में बदलते जा रहे हैं।
पुलिस की ताज़ा कार्रवाई
हाल ही में पुलिस ने हाइपर क्लब और SS फार्म हाउस के संचालकों को पकड़ा। आरोप है कि इन्होंने आठ लोगों की टीम बनाकर “न्यूड पार्टी” और “स्ट्रेंजर पार्टी” आयोजित करने की तैयारी की थी। इन आयोजनों में ड्रग्स और शराब को खुलेआम परोसने की साजिश थी।
रायपुर में कितने क्लब और फार्म हाउस?
-
करीब 20 बड़े क्लब
-
लगभग 80 फार्म हाउस
जिनमें से कई पहले भी गोलीकांड, हिंसा और विवादों से चर्चा में रहे हैं।
पुराने कांडों की याद
-
क्वींस क्लब गोलीकांड
-
हाइपर क्लब गोलीकांड
-
IP क्लब में गोलीबारी और मारपीट
-
VW कैन्यन होटल व द व्हाइट क्लब विवाद
-
स्टेशन रोड के होटल में युवती का ड्रग्स लेता वीडियो वायरल
इन घटनाओं ने साफ कर दिया है कि रायपुर के नाइटलाइफ स्पॉट अब क्राइम और नशे के हब बन चुके हैं।
SS फार्म हाउस का मामला
जांच में सामने आया कि इस फार्म हाउस में लग्जरी कमरे, ओपन ग्राउंड और स्विमिंग पूल की व्यवस्था है। यहीं न्यूड पूल पार्टी होने वाली थी, लेकिन पुलिस ने पहले ही छापा मारकर आयोजकों और जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पहले SS फॉर्म हाउस की ये तस्वीरें देखिए…


