“यूपी का ‘मिशन त्योहार’: अब दीपावली, दशहरा और नवरात्र में नहीं जाएगी बिजली – हर घर रहेगा रोशन!”

Spread the love

यूपी में अब त्योहारों पर नहीं जाएगी बिजली! ‘मिशन त्योहार’ से कटौती, लो-वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या खत्म करने की तैयारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने त्योहारों पर लोगों की खुशियों में रुकावट न आए, इसके लिए बड़ा कदम उठाया है। 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक पूरे राज्य में ‘मिशन त्योहार’ अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान बिजली विभाग ने वादा किया है कि उपभोक्ताओं को न तो बिजली कटौती झेलनी पड़ेगी और न ही लो-वोल्टेज या ट्रिपिंग जैसी दिक्कत।

क्यों ज़रूरी पड़ा यह अभियान?

त्योहारों पर बिजली की खपत अचानक बढ़ जाती है। इससे ट्रांसफॉर्मर पर लोड ज्यादा हो जाता है और लाइनों में खराबी आने लगती है। नतीजा— बार-बार कटौती और वोल्टेज की समस्या। इसी को रोकने के लिए विभाग ने पहले से ही मरम्मत और सुधार कार्य शुरू कर दिए हैं।

अभियान के तहत क्या होगा?

  • पेड़ों की छंटाई: बिजली तारों से सटी शाखाओं को काटा जाएगा ताकि आंधी-पानी में तार टूटने का खतरा न रहे।

  • तारों की मरम्मत: ढीले तारों को कसने और जंपरिंग का काम होगा ताकि स्पार्किंग और फॉल्ट की समस्या दूर हो।

  • ट्रांसफॉर्मर लोड बैलेंसिंग: जहां ज्यादा लोड है वहां बैलेंस किया जाएगा, जिससे ट्रिपिंग रुकेगी।

  • उपकेंद्रों की देखभाल: स्विचयार्ड और अन्य जरूरी हिस्सों की जंपरिंग व टाइटनिंग होगी ताकि सप्लाई बिना रुकावट चलती रहे।

उपभोक्ताओं को क्या मिलेगा फायदा?

  • त्योहारों पर बिजली कटेगी नहीं, धार्मिक अनुष्ठान और घरेलू काम सुचारू रूप से चलेंगे।

  • लो-वोल्टेज से राहत, जिससे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी सुरक्षित रहेंगे।

  • पेड़ों और ढीले तारों की वजह से होने वाले हादसों का खतरा कम होगा।

इस तरह यूपी सरकार का ‘मिशन त्योहार’ इस बार लोगों को बिना किसी बिजली समस्या के रोशन त्योहार देने की तैयारी में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *