“Emmy Awards 2025 में 15 साल के ओवेन कूपर का जलवा, ‘द स्टूडियो’ ने जीते 13 अवॉर्ड, स्टीफन ग्राहम ने ‘नमस्ते’ कहकर जीता दिल।”

Spread the love

Emmy Awards 2025: 15 साल के ओवेन कूपर ने रचा इतिहास, ‘द स्टूडियो’ ने जीते 13 अवॉर्ड

लॉस एंजेलिस: 77वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन पीकॉक थिएटर में हुआ, जहां हॉलीवुड सितारों ने रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा। इस बार कॉमेडी शो ‘द स्टूडियो’ सबसे बड़ा विजेता बना और 13 अवॉर्ड्स अपने नाम किए। यह किसी कॉमेडी शो के लिए अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।


सबसे युवा एमी विजेता – ओवेन कूपर

सिर्फ 15 साल की उम्र में ‘द स्टूडियो’ के एक्टर ओवेन कूपर ने इतिहास रच दिया। उन्होंने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (कॉमेडी) का अवॉर्ड जीतकर एमी पाने वाले सबसे कम उम्र के कलाकार बनने का गौरव हासिल किया।


स्टीफन ग्राहम का भारतीय अंदाज़

नेटफ्लिक्स मिनी-सीरीज़ ‘Adolescence’ में एडी मिलर का दमदार किरदार निभाने वाले स्टीफन ग्राहम ने ‘आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर’ का अवॉर्ड जीता। खास बात यह रही कि उन्होंने अपनी स्पीच का अंत “नमस्ते” कहकर किया, जिसने भारतीय फैंस का दिल जीत लिया।


विनर्स लिस्ट – एमी अवॉर्ड्स 2025

  • बेस्ट कॉमेडी एक्ट्रेस – जीन स्मार्ट (Hacks)

  • बेस्ट कॉमेडी एक्टर – सेठ रोगन (The Studio)

  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (कॉमेडी) – जेफ हिलर (Somebody Somewhere)

  • बेस्ट ड्रामा सीरीज़The Pitt

  • बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा) – ब्रिट लोअर (Severance)

  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (ड्रामा) – ट्रामेल टिलमैन (Severance)

  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (ड्रामा) – कैथरीन ला नासा (The Pitt)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *