रायपुर में भगवान विश्वकर्मा जयंती पर भव्य शोभायात्रा

Spread the love

पूरे शहर में गूंजे जयकारे, पुष्पवर्षा से सजी गलियां

रायपुर। देवताओं के शिल्पकार और इंजीनियर कहे जाने वाले भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर राजधानी रायपुर में सोमवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। बढ़ईपारा स्थित दुलार धर्मशाला से निकली इस शोभायात्रा ने पूरे नगर का भ्रमण किया। जहां-जहां यह यात्रा पहुंची, श्रद्धालुओं ने जगह-जगह आरती और पुष्पवर्षा कर भगवान विश्वकर्मा का स्वागत किया।


शोभायात्रा की झलकियाँ

  • भगवान विश्वकर्मा की सजीव झांकी को आकर्षक रथ पर विराजमान किया गया।

  • यात्रा बढ़ईपारा से शुरू होकर रामसागर पारा, राठौड़ चौक, तेलघानी नाका, आमापारा, आजाद चौक, तात्यापारा और ललिता चौक से होते हुए वापस दुलार धर्मशाला में संपन्न हुई।

  • पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और “जय भगवान विश्वकर्मा” के नारों से शहर गूंज उठा।


श्रद्धालुओं की भक्ति

इस अवसर पर घर-घर भगवान विश्वकर्मा की पूजा हुई। लोगों ने अपने उपकरणों और औजारों की भी पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
जवाहर नगर मंडल ने राठौड़ चौक पर शोभायात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत किया, जिसमें मंडल अध्यक्ष संदीप जंघेल समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।


बंद रहे प्रतिष्ठान ️

विश्वकर्मा समाज के लोग पूरी श्रद्धा से जयंती मनाते हैं। इस अवसर पर समाज से जुड़े सभी प्रतिष्ठान दिनभर बंद रहे। शहर में धार्मिक और उत्सव का माहौल बना रहा।


विशेष उपस्थिति

शोभायात्रा में विश्वकर्मा समाज के वरिष्ठजन, महिला मंडल, नवयुवक मंडल और बालिका मंडल ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
मुख्य रूप से उपस्थित रहे –

  • लौह एवं शिल्पकला बोर्ड के अध्यक्ष

  • पूर्व सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा

  • पार्षद श्वेता विश्वकर्मा

  • पूजन समिति अध्यक्ष सन्नी शर्मा

  • और बड़ी संख्या में समाजजन व श्रद्धालु।


निष्कर्ष ✨

रायपुर में निकली भगवान विश्वकर्मा जयंती की शोभायात्रा श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक एकता का प्रतीक बनी। जयकारों, आरती और पुष्पवर्षा से पूरा शहर भक्ति रंग में रंग गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *