वरुण-जान्हवी का स्वैग छाया, गुरु रंधावा का ‘परफेक्ट’ गाना रिलीज

Spread the love

फिल्म ‘सनी संसकारी की तुलसी कुमारी’ का नया गाना ‘परफेक्ट’ रिलीज़ हो गया है और आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इस गाने में वरुण धवन और जान्हवी कपूर का जबरदस्त स्ट्रीट-स्टाइल डांस और गुरु रंधावा की दमदार आवाज़ का कॉम्बिनेशन फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

डांस और विजुअल्स ने बनाया गाना खास

‘परफेक्ट’ गाने में वरुण और जान्हवी तेज़ बीट्स पर लॉकिंग-पॉपिंग और फंकी मूव्स करते दिखते हैं। दोनों का एटीट्यूड, स्टाइल और केमिस्ट्री गाने को एक परफेक्ट पार्टी ट्रैक बना देते हैं।

  • वीडियो में कई क्रिएटिव विजुअल्स हैं जैसे जान्हवी का ज्वेलरी चबाना और नोटों को आयरन करना, जिसने गाने को और यूनिक टच दिया है।

  • गुरु रंधावा का सिग्नेचर म्यूजिक और एनर्जेटिक वोकल्स इसे एक दमदार हिट सॉन्ग बना रहे हैं।

धर्मा प्रोडक्शंस की तीसरी हिट एंट्री

ये गाना फिल्म का तीसरा ट्रैक है। इससे पहले रिलीज़ हुए ‘बिजुरिया’ और ‘पनवाड़ी’ पहले ही फैंस की प्लेलिस्ट में जगह बना चुके हैं। ‘परफेक्ट’ भी अब उसी लिस्ट में शामिल हो गया है और यूट्यूब पर लगातार ट्रेंड कर रहा है।

फिल्म की कहानी

निर्देशक शशांक खेतान, जो ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ जैसी हिट फिल्म बना चुके हैं, इस बार एक और एंटरटेनिंग लव-कॉमेडी लेकर आ रहे हैं।

  • फिल्म की कहानी दो दिल टूटे प्रेमियों की है, जिनके एक्स अब आपस में शादी करने जा रहे हैं।

  • दोनों मिलकर जलन फैलाने का मज़ेदार प्लान बनाते हैं और वहीं से शुरू होता है हंसी, ड्रामा और ढेर सारा कंफ्यूजन।

स्टारकास्ट

फिल्म में वरुण धवन और जान्हवी कपूर के साथ सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ और मनीष पॉल भी अहम किरदार निभाते नज़र आएंगे।

रिलीज़ डेट

‘सनी संसकारी की तुलसी कुमारी’ इस साल 2 अक्टूबर (दशहरा) के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। माना जा रहा है कि ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस की ‘दुल्हनिया फ्रेंचाइज़ी’ की अगली कड़ी है।


कुल मिलाकर, ‘परफेक्ट’ गाना पहले ही हिट हो चुका है और अब फैंस को 2 अक्टूबर का बेसब्री से इंतज़ार है, जब पूरी फिल्म बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *