दिल्ली की लव-कुश रामलीला: पूनम पांडे बनेंगी मंदोदरी, आर्य बब्बर निभाएंगे रावण का किरदार

Spread the love

दिल्ली के लाल किले के मैदान में होने वाली मशहूर लव-कुश रामलीला की तैयारियां इस बार भी जोर-शोर से चल रही हैं। हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे इसमें अपने किरदारों से रंग जमाने वाले हैं। यह आयोजन 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चलेगा।

पूनम पांडे की एंट्री – मंदोदरी का रोल

इस बार की रामलीला में बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे पहली बार शामिल हो रही हैं। वह रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाएंगी। पूनम ने इसे लेकर अपनी खुशी जताई और कहा कि यह उनके लिए सम्मान और गर्व की बात है। उन्होंने लव-कुश रामलीला कमेटी का धन्यवाद करते हुए बताया कि वह इस रोल को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं।

आर्य बब्बर एक बार फिर दशानन

रामलीला में रावण का किरदार एक्टर आर्य बब्बर निभाएंगे। दिलचस्प बात यह है कि आर्य इससे पहले भी रावण का रोल निभा चुके हैं। साल 2015 में टीवी सीरियल ‘संकट मोचन महाबली हनुमान’ में उन्होंने दशानन का किरदार किया था। आर्य खुद बताते हैं कि वह रावण की शख्सियत से हमेशा प्रभावित रहे हैं।

मनोज तिवारी बनेंगे परशुराम

भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज और नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी इस बार रामलीला में भगवान परशुराम की भूमिका में नजर आएंगे। उनकी मौजूदगी से आयोजन का राजनीतिक और सांस्कृतिक महत्व और भी बढ़ने वाला है।

स्टार्स की मौजूदगी से बढ़ेगा आकर्षण

इस बार की रामलीला में न सिर्फ फिल्मी दुनिया बल्कि टीवी जगत की भी कई हस्तियां अलग-अलग किरदारों में दिखाई देंगी। बड़े-बड़े सितारों की एंट्री से दर्शकों का रोमांच और भी बढ़ गया है।


कुल मिलाकर, इस साल की लव-कुश रामलीला में पूनम पांडे की मंदोदरी, आर्य बब्बर का रावण और मनोज तिवारी का परशुराम दर्शकों के लिए सबसे बड़े आकर्षण रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *