Shraddha Kapoor BF: श्रद्धा कपूर ने राहुल मोदी संग रिश्ते को किया ऑफिशियल, शेयर किया दिल छू लेने वाला

Spread the love

बॉलीवुड की क्यूट और टैलेंटेड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने आखिरकार अपने प्यार का इजहार कर दिया है। लंबे समय से चली आ रही अफवाहों पर विराम लगाते हुए श्रद्धा ने फिल्म राइटर राहुल मोदी संग अपने रिलेशनशिप को कन्फर्म कर दिया है।

इंस्टाग्राम वीडियो से किया खुलासा

गुरुवार को श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार और प्यारा वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में वो कैमरे की ओर शरारती अंदाज़ से देखती नज़र आती हैं। पीछे से राहुल मोदी कैमरा ज़ूम इन और आउट करते हैं। हंसते-हंसते श्रद्धा मजाकिया अंदाज़ में कहती हैं- “हट्ट” और फिर मस्ती भरा चेहरा बनाती हैं।

वीडियो पर कैप्शन देते हुए श्रद्धा ने लिखा –
“कोई ऐसा ढूंढो जो ये नखरा उठा पाए… ऐसा ‘हट्ट’ सुनने वाला किस-किसके पास है???”
इसके साथ उन्होंने राहुल मोदी को टैग भी किया।

फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया

श्रद्धा का यह पोस्ट देखते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। किसी ने लिखा – “ये नखरे नहीं, असली क्यूटनेस है,” तो किसी ने मजाक में कहा – “मैंने तुरंत तकिया लेकर डिफेंस मोड ऑन कर लिया।”

कब शुरू हुई लव स्टोरी?

श्रद्धा और राहुल मोदी के बीच नजदीकियां 2024 में बढ़नी शुरू हुई थीं। उस समय दोनों को मुंबई में एक डिनर डेट पर देखा गया था। राहुल ने श्रद्धा की फिल्म “तू झूठी मैं मक्कार” की कहानी लिखी थी और शूटिंग के दौरान ही दोनों एक-दूसरे के करीब आए।

इसके बाद से दोनों कई मौकों पर साथ देखे गए – चाहे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी हो या फिर प्राइवेट स्क्रीनिंग्स। श्रद्धा ने एक बार राहुल के साथ रोमांटिक इंस्टा स्टोरी भी शेयर की थी।

श्रद्धा कपूर का वर्कफ्रंट

हाल ही में श्रद्धा कपूर की फिल्म “स्त्री 2” रिलीज़ हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ₹857 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कमाई की। अब श्रद्धा अपनी अगली फिल्म “नागिन” में दिखाई देंगी, जिसे निखिल द्विवेदी डायरेक्ट कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *