Orange Peels: चेहरे पर लाएंगे नेचुरल ग्लो, जानिए संतरे के छिलकों के 5 शानदार इस्तेमाल

Spread the love

Orange Peels Skin Care: अक्सर लोग संतरा खाने के बाद उसके छिलके फेंक देते हैं, लेकिन असल में यही छिलके आपकी स्किन के लिए किसी खजाने से कम नहीं हैं। इनमें मौजूद विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट्स और नैचुरल एसिड्स चेहरे की रंगत निखारने, डलनेस हटाने और दाग-धब्बों को मिटाने में बेहद असरदार होते हैं।

संतरे के छिलकों से बने फेस पैक और स्क्रब्स चेहरे को गहराई से क्लीन कर नैचुरल ग्लो देते हैं। अच्छी बात ये है कि ये पूरी तरह घरेलू और बिना किसी साइड इफेक्ट के होते हैं। आइए जानते हैं, इन्हें इस्तेमाल करने के आसान तरीके।


1. ऑरेंज पील पाउडर पैक

संतरे के छिलकों को धूप में सुखाकर पाउडर बना लें। इसमें 1 चम्मच बेसन और 2 चम्मच दही मिलाएं। इस फेस पैक को चेहरे पर 15 मिनट लगाएं और फिर धो लें। ये टैनिंग हटाकर स्किन को चमकदार बनाता है।

2. डार्क स्पॉट हटाने वाला स्क्रब

ताजे छिलकों को कद्दूकस करें, फिर इसमें थोड़ा शहद और नींबू रस डालें। इसे स्क्रब की तरह चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़ें। ये डेड स्किन हटाकर दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करता है।

3. ऑयली स्किन टोनर

संतरे के छिलकों को पानी में उबालकर ठंडा कर लें और छान लें। इस पानी को स्प्रे बोतल में भरकर फ्रिज में रखें। दिन में दो बार इसे टोनर की तरह चेहरे पर स्प्रे करें। यह स्किन को फ्रेश और ऑयल-फ्री बनाता है।

4. एक्ने कंट्रोल मास्क

ऑरेंज पील पाउडर में मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाकर छोड़ दें और फिर धो लें। इसकी एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज पिंपल्स और एक्ने को कम करने में मदद करती हैं।

5. नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट

ऑरेंज पील पाउडर में दूध डालकर पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे पर 10 मिनट लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। इससे स्किन टोन हल्का होता है और चेहरा नैचुरल ग्लो से भर उठता है।


नोट: यह जानकारी केवल सामान्य उद्देश्य के लिए है। किसी भी घरेलू नुस्खे को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *