सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत ठेका श्रमिकों के बच्चों की शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिये पुरस्कृत करने हेतु “प्रोत्साहन-प्रतिभा सम्मान समारोह” का आयोजन 26 सितम्बर 2025 को महात्मा गाँधी कला मंदिर, सिविक सेंटर, भिलाई में किया गया है। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार उपस्थित रहेंगे।
भिलाई इस्पात संयंत्र की सीएसआर पहल के अंतर्गत संचालित “प्रोत्साहन” योजना का उद्देश्य भिलाई इस्पात संयंत्र में विगत दो वर्षों में कम से कम तीन माह की अवधि पूर्ण कर चुके ठेका श्रमिकों के बच्चों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित और प्रेरित करना है। इस योजना के तहत सत्र 2023-24 में 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 235 विद्यार्थियों को क्रमशः ₹5000, ₹8000 और ₹10000 की प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया जायेगा। यह पहल न केवल छात्रों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करती है, बल्कि उन्हें उच्च शिक्षा के प्रति प्रेरित कर उनके भविष्य निर्माण में भी सहायक है।
इस वर्ष इन प्रोत्साहन पुरस्कारों के लिए 235 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें खदान क्षेत्र के 4 आवेदक भी शामिल हैं। समारोह में चयनित कुल 172 विद्याथियों को 13,34,000/- रूपये की राशि का वितरण किया जाएगा। इनमें 54 विद्यार्थी कक्षा 8वीं से, 58 विद्यार्थी कक्षा 10वीं से और 60 विद्यार्थी कक्षा 12वीं से हैं। “प्रोत्साहन” कार्यक्रम ठेका श्रमिकों के मेधावी बच्चों हेतु भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन का एक अभिनव और सराहनीय पहल है, जो सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति संयंत्र की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।