Emmy Awards 2025 में दिलजीत दोसांझ का जलवा!

Spread the love

Emmy Awards 2025: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने अपनी दमदार एक्टिंग के बलबूते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतिहास रच दिया है। उनकी नेटफ्लिक्स फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ ने उन्हें सीधा इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2025 तक पहुंचा दिया है। यह उनके करियर की पहली एमी नॉमिनेशन है और भारतीय सिनेमा के लिए भी गर्व का मौका है।

दिलजीत को बेस्ट परफॉर्मेंस बाय एन एक्टर कैटेगरी में नामांकित किया गया है। इस लिस्ट में उनके साथ डेविड मिशेल, ओरिओल प्ला और डिएगो वास्केज़ जैसे दिग्गज कलाकार भी शामिल हैं। इतना ही नहीं, फिल्म को बेस्ट टीवी मूवी/मिनी-सीरीज़ कैटेगरी में भी नॉमिनेशन मिला है।

नॉमिनेशन पर दिलजीत ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए निर्देशक इम्तियाज अली को पूरा श्रेय दिया और कहा—“ये सब आपकी वजह से हुआ।”

फिल्म में दिलजीत के साथ परिणीति चोपड़ा भी अहम भूमिका में नजर आईं। परिणीति ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा—“मुझे चमकीला टीम पर गर्व है।”

‘अमर सिंह चमकीला’ की कहानी 80 के दशक के उस गायक की है जिसे लोग ‘पंजाब का एल्विस’ कहते थे। बेबाक और समाज को झकझोरने वाले गीतों से मशहूर हुए चमकीला का सफर बेहद छोटा रहा। महज़ 27 साल की उम्र में 1988 में उनकी और उनकी पत्नी अमरजोत कौर की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी।

इस फिल्म को इम्तियाज अली और साजिद अली ने लिखा और निर्देशित किया था। यह अप्रैल 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई और रिलीज़ के बाद से ही लगातार चर्चा में रही।


अब यह नॉमिनेशन साबित करता है कि दिलजीत दोसांझ न सिर्फ पंजाब बल्कि पूरी दुनिया में अपने हुनर का चमकीला जलवा बिखेर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *