सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यू 2024: विराट कोहली बने नंबर-1, शाहरुख खान पीछे छूटे
क्रोल की सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट 2024 के अनुसार, भारत के टॉप 25 सेलिब्रिटीज की कुल ब्रांड वैल्यू 2 अरब डॉलर (लगभग 16,700 करोड़ रुपए) तक पहुंच गई है, जो पिछले साल से 8.6% अधिक है।
विराट कोहली इस साल 231.1 मिलियन डॉलर (लगभग 2,050 करोड़ रुपए) के ब्रांड वैल्यू के साथ शीर्ष स्थान पर हैं। उन्होंने शाहरुख खान को पीछे छोड़ दिया। दूसरे नंबर पर रणवीर सिंह हैं, जिनकी ब्रांड वैल्यू 1,416.81 करोड़ रुपए है। शाहरुख खान तीसरे नंबर पर हैं, लेकिन उनकी ब्रांड वैल्यू में 21% की वृद्धि हुई है और अब यह 1,209.31 करोड़ रुपए हो गई है।
विराट कोहली ने इस साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया और टी-20 से पिछले साल रिटायरमेंट ली थी।
दक्षिण भारतीय फिल्मों का दबदबा:
रिपोर्ट के मुताबिक, अब दक्षिण भारतीय फिल्में 47.7% मार्केट शेयर के साथ हिंदी फिल्मों (39.5%) से आगे हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की कमाई तेजी से बढ़ रही है और बड़ी फिल्मों की आधी से ज्यादा कमाई इन्हीं से हो रही है।
महिला सेलिब्रिटीज:
महिला स्टार्स में आलिया भट्ट सबसे आगे हैं। वह चौथे नंबर पर हैं और उनकी ब्रांड वैल्यू 966.12 करोड़ रुपए है। क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर टॉप-5 में वापसी कर चुके हैं, उनकी ब्रांड वैल्यू 931.26 करोड़ रुपए है, जो नए एंडोर्समेंट्स की वजह से बढ़ी है।