चाय सिर्फ सुबह की एनर्जी का जरिया नहीं है, बल्कि बालों की सेहत के लिए भी बेहतरीन है। चायपत्ती में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स, कैफीन और टैनिन्स बालों को मजबूत, चमकदार और झड़ने से बचाते हैं। सही तरीके से इस्तेमाल करने पर यह डैंड्रफ, स्कैल्प इंफेक्शन और हेयर फॉल जैसी समस्याओं में भी राहत देती है।
चायपत्ती से हेयर केयर के तरीके
-
हेयर रिंस के रूप में:
चायपत्ती को उबालकर ठंडा करें और बालों पर लगाएं। यह बालों में नेचुरल शाइन और मुलायमपन लाता है। ब्लैक टी रिंस खासकर शाइन बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा है। -
डैंड्रफ से राहत:
चायपत्ती में मौजूद एंटीमाइक्रोबियल गुण स्कैल्प को हेल्दी बनाते हैं। हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करने से डैंड्रफ और खुजली कम होती है। -
हेयर ग्रोथ बढ़ाए:
ग्रीन टी या ब्लैक टी दोनों बालों की ग्रोथ में मदद करते हैं। कैफीन ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर नए बालों के उगने में मदद करता है और हेयर फॉल कम करता है। -
नेचुरल हेयर डाई:
चायपत्ती का गाढ़ा काढ़ा बालों में लगाने से सफेद बाल हल्के भूरे या काले रंग के नजर आने लगते हैं। यह केमिकल डाई का नेचुरल विकल्प है। -
स्कैल्प को ठंडक और सफाई:
चायपत्ती का पानी स्कैल्प को ठंडक देता है और उसमें जमी गंदगी को हटाता है। इससे स्कैल्प का पीएच बैलेंस सही रहता है और बालों में फ्रेशनेस आती है।
इस्तेमाल का तरीका
-
2-3 चम्मच चायपत्ती को 2 कप पानी में उबालें।
-
ठंडा होने पर छानकर बालों पर लगाएं।
-
चाहें तो कुछ बूंदें नींबू की डालकर असर बढ़ा सकते हैं।
-
हफ्ते में 2 बार इस रिंस का इस्तेमाल करें।
इस सरल और प्राकृतिक उपाय से बाल हेल्दी, मजबूत और शाइनी बनते हैं।