धमतरी। इस वर्ष धमतरी जिले का दशहरा नगरवासियों के लिए बेहद खास होने जा रहा है। दशहरा मैदान में तैयार हो रहे 40 फीट ऊंचे रावण पुतले का वध भगवान श्रीराम करेंगे। जैसे ही श्रीराम का बाण रावण की नाभि पर लगेगा, पुतला अपने मुंह से अग्नि उगलना शुरू कर देगा और तीन चरणों में उसका दहन होगा।
पुतला निर्माण का जिम्मा संभाल रहे पैरों से दिव्यांग प्रह्लाद कुंभकार ने बताया कि, इस बार तय समय से पहले ही रावण खड़ा कर दिया जाएगा। रावण के सिर, धड़ और पैरों का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। बारिश की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त इंतजाम भी किए गए हैं।
2 साल बाद लौटेगी भूले-बिसरे रामलीला मंडली
धमतरीवासी इस बार रामलीला का भी भव्य मंचन देख सकेंगे। अछोटा की प्रसिद्ध भूले-बिसरे रामलीला मंडली दो साल बाद फिर से प्रस्तुति देगी, जो दर्शकों का मन मोह लेगी। महापौर रामू रोहरा, सभापति कौशल्या देवांगन और पार्षदों ने दशहरा मैदान और रुद्री विसर्जन घाट का निरीक्षण किया। आयुक्त प्रिया गोयल ने उपायुक्त पीसी सार्वा को नोडल अधिकारी, कार्यपालन अभियंता महेंद्र जगत और सहायक अभियंता कमलेश ठाकुर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। मैदान में सफाई, लाइट-साउंड सिस्टम, बैरिकेडिंग और पेंटिंग का काम तेजी से चल रहा है।
आतिशबाजी होगी आकर्षण का केंद्र
रावण दहन के बाद दर्शकों को भव्य आतिशबाजी का लुत्फ मिलेगा। इस वर्ष की खास आतिशबाजी में पांच सितारा चक्कर, बिन बादल बरसात, नवरंग चक्कर सूरजमुखी, गोल्डन सेहरा, झाड़ झरना, झूला चक्र, कैलाश मंडल, नूरानी सेहरा और नीली बरसात शामिल होंगी, जो आकाश को रंग-बिरंगी छटा से भर देगी।a