रायगढ़ – छत्तीसगढ़ में मौसम का कहर जारी है। यहां पर हर महीने आकाशीय बिजली गिरने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी बीच रायगढ़ जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। ग्राम गंजाई पाली में आकाशीय बिजली गिरने से 2 युवकों और 3 बकरियों की मौत हो गई। मृतक युवकों की पहचान आकाश किंडो और लिबुन करकेट्टा के रूप में हुई है। दोनों युवक बकरी चराने के लिए गए थे। इसी दौरान तेज बारिश से बचने के लिए वे महुआ पेड़ के नीचे खड़े थे तभी यह हादसा हो गया। घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया है। पूरा मामला छाल थाना क्षेत्र का है।
अब तक कहां- कहां गिरी बिजली
बीते 20 सितम्बर को सूरजपुर जिले में स्कूल से पढ़ाई कर लौट रहे तीन मासूम छात्रों पर अचानक आसमानी बिजली गिर गई थी। हादसे में 15 वर्षीय रंजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य छात्र गंभीर रूप से झुलस गए थे। ग्रामीणों ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहारपुर पहुंचाया था।
महानदी तट पर गिरी थी बिजली
बीते 23 सितम्बर को रायपुर जिले के गोबरा नवापारा तहसील क्षेत्र अंतर्गत पारागांव महानदी तट पर आकाशीय बिजली गिरी थी। इस दौरान गाज से 27 बकरी-बकरों की मौत हो गई, जबकि 7 मवेशी घायल हो गए थे। घोट गांव के 3 परिवार रोज की तरह अपने मवेशियों को चराने महानदी तट पर लाए थे। तभी अचानक मौसम खराब होने और बिजली गिरने से उनके दर्जनों मवेशी मौके पर ही ढेर हो गए।
रायपुर में बिजली गिरने से छात्र की मौत
10 सितम्बर को राजधानी रायपुर में गरज- चमक के साथ जमकर बारिश हुई थी। इस दौरान आसमानी बिजली गिरने से सेंट जोसेफ स्कूल के एक छात्र की मौत हो गई। दसवीं का छात्र प्रभात साहू स्कूल मैदान में खेल रहा था। इसी दौरान बिजली गिरी, जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। यह घटना न्यू राजेंद्रनगर थाना क्षेत्र की थी।
महासमुंद में पति- पत्नी की मौत
6 अगस्त को महासमुंद जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था। जहां पिथौरा में अकाशीय बिजली गिरने से पति- पत्नी की मौत हो गई। इस दौरान एक अन्य महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जानकारी के जानकार, पति-पत्नी और अन्य महिला खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान अकाशीय बिजली गिरी थी।
सरगुजा में बिजली गिरने से युवक की मौत
4 जुलाई को सरगुजा जिले से बतौली ब्लॉक में आकाशीय बिजली गिरने से बरगद के पेड़ नीचे खड़े युवक की मौके पर मौत हो गई। युवक अपने घर के पीछे घास लेने गया हुआ था। तेज बारिश होने पर बरगद पेड़ के नीचे भीगने से बचने सहारा लिया था। आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया।