डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की धर्मनगरी डोंगरगढ़ से गुरुवार की सुबह एक ऐसी घटना सामने आई जिसने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। जिस गौ वंश को पूरे देश में मां के रूप में पूजित और पूज्य माना जाता है, उसी गौ माता के साथ अमानवीय कृत्य करने का मामला सामने आया है। दशहरा पर्व की सुबह करबला चौक क्षेत्र का एक सीसीटीवी वीडियो तेजी से वायरल हुआ। जिसमें एक युवक गौ माता के साथ अनाचार करता हुआ साफ नजर आ रहा है। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैला, पूरे शहर में आक्रोश की लहर दौड़ गई।
हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आरोपी युवक को खुद पकड़कर सड़कों पर नंगा घुमाते हुए जमकर नारेबाजी की और पूरे शहर में उसका जुलूस निकाला।गुस्साए कार्यकर्ताओं का कहना था कि, जिस शहर को धर्मनगरी कहा जाता है, वहां इस तरह का घिनौना कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इसके बाद आक्रोशित कार्यकर्ता आरोपी को डोंगरगढ़ थाने लेकर पहुंचे और पुलिस को सुपुर्द करते हुए कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।
थाने में उमड़ी बजरंग दल कार्यकर्ताओं की भीड़
इस दौरान थाना परिसर में भी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और सभी ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। गौर करने वाली बात यह है कि डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र में गौ माता के साथ इस तरह की घटना कोई पहली बार नहीं हुई है। कुछ महीने पहले भी इसी क्षेत्र के एक गांव में ऐसा ही अमानवीय कृत्य सामने आया था, जिसको लेकर समाज में आक्रोश फैला था।
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग
इस पूरे मामले को लेकर बजरंग दल कार्यकर्ता शुभम परिहार ने कहा कि, यह धर्मनगरी है, यहां गौ माता हमारी आस्था की प्रतीक हैं। आरोपी ने जिस तरह का कुकृत्य किया है, वह बर्दाश्त से बाहर है। हम मांग करते हैं कि उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। ताकि, भविष्य में कोई ऐसी घिनौनी हरकत करने की हिम्मत न कर सके।