तिरंगा चौक में लगा भंडारा: श्री श्री मां आदि शक्ति दुर्गा उत्सव समिति का आयोजन, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

Spread the love

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद तिंरगा चौक में बुधवार को श्री श्री मां आदि शक्ति दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा भंडारा कराया गया। इस भंडारे में सैकड़ों श्रद्वालुओें ने प्रसाद ग्रहण किया।

नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारे में श्रमदान किया और उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरित किया। इस दौरान भक्तिमय माहौल रहा। मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के बाद महिलाओं, बच्चों और पुरुषों सहित सभी श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने मां से अपने और सभी के मंगल की कामना की।

पार्षद अवधेश मिश्रा ने बताया कि, भंडारा हमारी परपंरा का एक हिस्सा है। जो समुदाय को एकजुट करता है और मां दुर्गा की कृपा से गांव का कल्याण सुनिश्चित करता है। उन्होंने मां दुर्गा के नवरूपों के बारे में जानकरी दी। पूजा कर मां दुर्गा से सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

भंडारा समाज को जोड़ने वाला एक पर्व है

समिति के अध्यक्ष बंटी मिश्रा ने बताया कि, महानवमी के दिन हर साल भंडारे की यह परंपरा निभाई जाती है। उन्होंने इसे केवल प्रसाद वितरण नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने वाला एक पर्व बताया। मंदिरों और पंडालों में भक्तों की आवाजाही देर शाम तक जारी रही।

ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर पार्षद अवधेश मिश्रा, बंटी मिश्रा, विक्की साहू, रुपेश अग्रवाल और अन्य श्रद्वालु मौजूद थे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बंटी मिश्रा और विक्की साहू का विशेष सहयोग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *