रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा और शास्त्री चौक स्थित पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सीएम विष्णु देव साय ने महात्मा गांधी जी के सिद्धांतों और उनके आदर्शों को याद करते हुए स्वच्छता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि, गांधी जी ने भारत में स्वाधीनता आंदोलन को नई दिशा दी।
सीएम साय ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री का स्मरण करते हुए कहा कि, शास्त्री जी का भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और स्वतंत्र भारत के निर्माण में योगदान अविस्मरणीय है। सत्य, सादगी और अनुशासन से भरे उनके व्यक्तित्व ने पूरे राष्ट्र को दिशा दिखाई। शास्त्री जी ने किसानों और जवानों की शक्ति को राष्ट्र की असली ताकत बताया और ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा देकर पूरे देश को आत्मनिर्भरता और परिश्रम के मार्ग पर अग्रसर किया।
शास्त्री जी ने देशभक्ति की भावना प्रज्वलित की- सीएम साय
सीएम साय ने ट्वीट कर लिखा- ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा देकर देशवासियों में नई ऊर्जा भरने वाले, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने अपने प्रेरक विचारों और अनुकरणीय जीवन से हर नागरिक के मन में राष्ट्रीयता और देशभक्ति की भावना प्रज्वलित की। आज उनकी जयंती के अवसर पर राजधानी रायपुर के शास्त्री चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
गांधी जी ने समानता दिया संदेश- सीएम साय
सीएम साय ने सोशल मीडिया में लिखा- महात्मा गांधी जी ने एकता, समानता और मानवता का जो संदेश दिया है, वह आज भी समूचे विश्व के लिए प्रेरणास्रोत है। आज गांधी जयंती के अवसर पर, राजधानी रायपुर स्थित आजाद चौक में बापू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें सादर नमन किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर विधायक पुरन्दर मिश्रा, महापौर मीनल चौबे, छत्तीसगढ़ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव और जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।