छत्तीसगढ़ का नाम अब अंतरिक्ष नवाचार के वैश्विक नक्शे पर दर्ज होने जा रहा है।
4 और 5 अक्टूबर 2025 को NIT रायपुर पहली बार NASA इंटरनेशनल स्पेस ऐप्स चैलेंज की मेजबानी करेगा। यह आयोजन न केवल प्रदेश बल्कि पूरे भारत के लिए गौरव का क्षण होगा, क्योंकि इसे अंतरिक्ष विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में दुनिया के सबसे बड़े ग्लोबल हैकथॉन में गिना जाता है।
48 घंटे का इनोवेशन मैराथन
-
यह हैकथॉन NIT रायपुर के सेंटर ऑफ स्पेस एंड इंटरप्लेनेटरी एक्सप्लोरेशन और इनोवेशन सेल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा।
-
48 घंटे चलने वाले इस इवेंट में पूरे देश से 400+ प्रतिभागी शामिल होंगे।
-
इनमें से 200 से ज्यादा प्रतिभागी छत्तीसगढ़ से होंगे – जिनमें स्कूली बच्चे से लेकर पीएचडी शोधार्थी तक शामिल हैं।
-
प्रतियोगिता ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में होगी।
नासा और इंटरनेशनल एजेंसियों के डेटा से नवाचार
प्रतिभागियों को नासा और उसकी 14 अंतरराष्ट्रीय साझेदार एजेंसियों (जिनमें ISRO भी शामिल है) के ओपन-सोर्स डाटासेट और टूल्स दिए जाएंगे।
-
20 से 30 रियल-टाइम चुनौतियों पर काम करना होगा।
-
थीम्स होंगे – ग्रह रक्षा, जलवायु परिवर्तन, एस्ट्रोफिजिक्स, डेटा विज़ुअलाइजेशन, स्पेस एक्सप्लोरेशन और फ्यूचर हैबिटेट डिज़ाइन।
✨ वैश्विक थीम – Learn, Launch, Lead
इस साल का मंत्र है –
-
Learn – नए विषयों और तकनीकों को सीखना।
-
Launch – अपने आइडियाज को नवाचार में बदलना।
-
Lead – भविष्य की वैज्ञानिक सोच को नेतृत्व देना।
छत्तीसगढ़ को मिलेगा ग्लोबल मंच
-
यहां से चुनी गई बेहतरीन परियोजनाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेश होंगी।
-
प्रतिभागियों को मौका मिलेगा कि वे NASA के 10 ग्लोबल अवॉर्ड्स के लिए प्रतिस्पर्धा करें।
-
यह आयोजन न केवल छात्रों की प्रतिभा को वैश्विक पहचान देगा बल्कि छत्तीसगढ़ को भी इंटरनेशनल इनोवेशन मैप पर मजबूत स्थान दिलाएगा।
कुल मिलाकर, NASA स्पेस ऐप्स चैलेंज 2025 छत्तीसगढ़ के लिए एक ऐतिहासिक पड़ाव है। यह न सिर्फ युवाओं को विज्ञान और तकनीक में बड़ा मंच देगा बल्कि राज्य को दुनिया की इनोवेशन राजधानी बनने की राह पर भी आगे बढ़ाएगा।