बॉलीवुड की नई जेनरेशन में तेजी से उभर रहे अहान पांडे और टैलेंटेड एक्ट्रेस शरवरी वाघ पहली बार साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मशहूर डायरेक्टर अली अब्बास जफर अपनी अगली बिग-बजट फिल्म में इस फ्रेश जोड़ी को कास्ट करने वाले हैं।
YRF के बैनर तले बनेगी फिल्म
यह फिल्म यशराज फिल्म्स और अली अब्बास जफर का कोलैबोरेशन होगी। खास बात ये है कि ‘सैयारा’ के बाद यह अहान पांडे और YRF का दूसरा प्रोजेक्ट होगा। वहीं अली अब्बास जफर इससे पहले यशराज के साथ ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘गुंडे’, ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर ज़िंदा है’ जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं।
नई पीढ़ी की नई जोड़ी
-
अहान पांडे ने ‘सैयारा’ से जबरदस्त पहचान बनाई थी और अब वह Gen-Z ऑडियंस के बीच खासा पॉपुलर हैं।
-
शरवरी वाघ ने हाल ही में हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ में अपनी एक्टिंग से दिल जीता था। यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में भी शामिल हुई थी।
-
ऐसे में अहान और शरवरी की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएगी, जिसे लेकर फैंस का उत्साह दोगुना हो गया है।
फिल्म की कहानी और रिलीज़
IANS की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म एक्शन और रोमांस का शानदार कॉम्बिनेशन होगी, जिसे खासतौर पर यंग ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। मेकर्स का कहना है कि वह एक ऐसी फ्रेश जोड़ी पेश करना चाहते हैं जो कहानी को और ज्यादा रियलिस्टिक अंदाज़ में उतार सके।
फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है और जल्द ही शूटिंग शुरू होगी। उम्मीद है कि यह बिग-बजट प्रोजेक्ट 2025 में रिलीज़ किया जा सकता है।
यानी साफ है कि अहान पांडे और शरवरी वाघ की यह नई जोड़ी आने वाले वक्त में बॉलीवुड का हॉट टॉपिक बनने वाली है।