LG Electronics India का IPO लॉन्च: ₹11,607 करोड़ का इश्यू, रिटेल निवेशकों के लिए 14,820 रुपए से बोली लगाने का मौका

Spread the love

भारत के शेयर बाज़ार में आज से एक और बड़ा आईपीओ दस्तक दे चुका है। दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी LG Electronics India Ltd. का IPO 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक ओपन रहेगा। यह भारत में किसी कोरियाई कंपनी का दूसरा बड़ा आईपीओ है।


IPO का साइज और प्राइस बैंड

  • कंपनी इस इश्यू में 10.18 करोड़ शेयर बेच रही है, जिसकी वैल्यू लगभग ₹11,607 करोड़ होगी।

  • यह LG की 15% हिस्सेदारी होगी।

  • IPO का प्राइस बैंड ₹1080 – ₹1140 प्रति शेयर तय किया गया है।

  • कंपनी कोई फ्रेश शेयर जारी नहीं कर रही है, यानी यह पूरी तरह ऑफ़र फॉर सेल (OFS) है।


निवेशक कितना लगा सकते हैं?

  • मिनिमम इन्वेस्टमेंट – रिटेल निवेशक को एक लॉट (13 शेयर) के लिए आवेदन करना होगा। अपर प्राइस बैंड पर इसकी कीमत ₹14,820 पड़ेगी।

  • मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट – रिटेल इन्वेस्टर्स 13 लॉट यानी 169 शेयरों तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए लगभग ₹1,92,660 निवेश करना होगा।


अलॉटमेंट स्ट्रक्चर

  • 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व।

  • 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए।

  • 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए।


LG Electronics India – बिजनेस प्रोफाइल

  • LG भारत और विदेशों में B2C (कंज्यूमर) और B2B (बिजनेस) सेगमेंट में प्रोडक्ट बेचती है।

  • इसके प्रमुख प्रोडक्ट्स – वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, LED टीवी पैनल, एयर कंडीशनर, माइक्रोवेव और इन्वर्टर।

  • कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट नोएडा और पुणे में स्थित हैं।

  • जून 2025 तक कंपनी का रेवेन्यू ₹6,337 करोड़ और प्रॉफिट ₹513 करोड़ रहा।

  • भारत में कंपनी के 2300 से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं।


साफ है कि LG Electronics का यह आईपीओ भारतीय निवेशकों के लिए एक बड़ा मौका है। टेक और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की इस कंपनी के शेयर लिस्टिंग को लेकर मार्केट में जबरदस्त उत्सुकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *