भिलाई नगर विधायक रिकेश सेन ने अनुसूचित जाति (SC) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के विद्यार्थियों के लिए सराहनीय पहल की है। उनकी इस योजना को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंजूरी भी दे दी है। इससे आगामी शिक्षण सत्र से भिलाई-दुर्ग क्षेत्र में पढ़ने आने वाले 200 छात्रों को सीधा फायदा मिलेगा।
क्या है योजना?
-
100 SC और 100 OBC छात्रों के लिए भिलाई के वैशाली नगर क्षेत्र में नि:शुल्क ठहरने की सुविधा मिलेगी।
-
साथ ही छात्रों को ₹1200 प्रतिमाह भोजन भत्ता भी दिया जाएगा।
-
यह सुविधा कक्षा 11वीं से स्नातकोत्तर (PG) तक के विद्यार्थियों को उपलब्ध होगी।
किन्हें मिलेगा लाभ?
-
योजना का लाभ उन छात्रों को मिलेगा जिनका निवास स्थान उनके विद्यालय या महाविद्यालय से 8 किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर है।
-
केवल शासकीय स्कूल और कॉलेज में अध्ययनरत SC और OBC वर्ग के विद्यार्थी इसमें शामिल होंगे।
-
शुरुआत में कुल 200 विद्यार्थियों से योजना का शुभारंभ किया जाएगा।
विधायक का बयान
विधायक रिकेश सेन ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के इन छात्रों को अब पढ़ाई के दौरान ठहरने और भोजन की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताते हुए कहा कि उनकी सहमति से यह पहल जल्द लागू होगी।
पंजीयन की प्रक्रिया
-
इच्छुक छात्र-छात्राओं को विधायक रिकेश सेन के कार्यालय (जीरो रोड, शांति नगर, भिलाई) में पंजीयन कराना होगा।
-
पंजीकरण के बाद चयनित छात्रों को 11वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक किसी भी शासकीय संस्थान में अध्ययन करते हुए इस सुविधा का लाभ मिलेगा।
कुल मिलाकर, यह योजना भिलाई-दुर्ग के सुदूर इलाकों से पढ़ाई करने आने वाले SC-OBC छात्रों के लिए शिक्षा की राह आसान बनाने वाली बड़ी पहल साबित होगी।