ऋषभ पंत की क्रिकेट में वापसी की तैयारी, रणजी ट्रॉफी में खेलने की जताई इच्छा – फिटनेस टेस्ट होगा निर्णायक

Spread the love

टीम इंडिया से चोट के कारण बाहर चल रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बार फिर मैदान पर लौटने की तैयारी में हैं। खबर है कि पंत ने DDCA अध्यक्ष रोहन जेटली से मुलाकात कर रणजी ट्रॉफी खेलने की इच्छा जताई है।


कब हो सकती है वापसी?

  • पंत चाहते हैं कि वे 25 अक्टूबर से दिल्ली में होने वाले रणजी मुकाबले में टीम का हिस्सा बनें।

  • इसके लिए उन्हें BCCI की मेडिकल टीम से फिटनेस क्लीयरेंस लेना होगा।

  • फिलहाल वह बेंगलुरु स्थित BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे हैं।

  • सूत्रों के मुताबिक, उन्हें 10 अक्टूबर तक फिटनेस की हरी झंडी मिल सकती है।


पंत की रिकवरी

ऋषभ पंत ने 30 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह रिकवरी के दौरान ट्रेनिंग करते दिख रहे थे। इस वीडियो ने फैंस को उनकी जल्द वापसी की उम्मीद जगा दी।


चोट कैसे लगी थी?

  • पंत इंग्लैंड दौरे के दौरान मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन चोटिल हो गए थे।

  • इंग्लिश गेंदबाज क्रिस वोक्स की यॉर्कर उनके पंजे पर लगी थी।

  • इसके चलते वे सीरीज का आखिरी टेस्ट नहीं खेल पाए।

  • भारत और इंग्लैंड की 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी।


वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर

वर्तमान में पंत चोट की वजह से वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह ध्रुव जुरेल और नारायण जगदीशन को टीम में शामिल किया गया है। भारत फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है।


साउथ अफ्रीका सीरीज में नजरें

रणजी ट्रॉफी में खेलकर पंत अपनी फिटनेस साबित करना चाहते हैं ताकि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकें।

  • अफ्रीकी टीम नवंबर में भारत दौरे पर आएगी।

  • पहला टेस्ट 14 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा।

  • सीरीज में 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मैच होंगे।


यानी अगर सब कुछ योजना के मुताबिक चला तो फैंस को जल्द ही ऋषभ पंत दोबारा विकेट के पीछे और बल्ले से जलवा दिखाते नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *