सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से दुखद घटना की खबर सामने आई है। यहां के RKM पॉवर प्लांट में ऊंचाई से लिफ्ट गिर गई। इस दौरान हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 7 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को ईलाज के लिए रायगढ़ के अस्पताल ले जाया गया है। लिफ्ट 75 मीटर तक जानी थी लेकिन 40 मीटर ऊंचाई पर पहुंचकर गिर गई। पूरा मामला डभरा थाना क्षेत्र के उच्चपिंडा में संचालित RKM पॉवर प्लांट का है। ASP हरीश यादव ने घटना की पुष्टि की है।
वहीं बीते महीने सक्ती जिले के करही गांव में जहरीली शराब पीने से दो युवकों की मौत को गई थी। मृतकों की पहचान सूरज यादव और मनोज कश्यप के रूप में हुई थी। दोनों ने गांव के कोचिया के पास से शराब ख़रीदा था। जिसे पीने के बाद दोनों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक सूरज यादव और मनोज कश्यप ने गांव के ही कोचिया भोला टंडन से अंग्रेजी शराब ख़रीदा था।
ग्रामीणों ने किया था चक्काजाम
जिसे शराब पीने के बाद दोनों युवक बेहोश हो गए। जिसके बाद परिजनों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुँचाया। इस दौरान सारंगढ़ के निजी अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई । वहीं परिजनों ने शराब में जहर मिलाये जाने का गंभीर आरोप लगाया था। शराब पीने से 2 युवकों की मौत के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला था। इस दौरान ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था।