‘सैयारा’ फेम एक्ट्रेस अनीत पड्डा इन दिनों अपने एक पुराने वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में अनीत मशहूर शायर मोहम्मद इकबाल की मशहूर नज़्म “लब पे आती है दुआ बन के तमन्ना मेरी” को रैप स्टाइल में गाती नजर आ रही हैं। इसी को लेकर उन पर मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर नाराजगी
अब तक अपनी सादगी और फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतने वाली अनीत पहली बार सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आई हैं।
-
एक यूजर ने लिखा – “दुनिया में गाने कम पड़ गए थे जो दुआ पर नाच रही हो।”
-
दूसरे ने नाराजगी जताते हुए कहा – “इस एक्ट से बहुत निराशा हुई।”
-
वहीं एक और कमेंट था – “अनीत, यह बिहेवियर आपकी इमेज को सूट नहीं करता।”
वर्क फ्रंट पर नई फिल्म
विवाद के बीच अनीत का करियर भी चर्चा में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बैंड बाजा बारात’ फेम डायरेक्टर मनीष शर्मा उनकी अगली फिल्म डायरेक्ट करने जा रहे हैं। यह एक पंजाब-आधारित रोमांटिक स्टोरी होगी, जिसे यशराज फिल्म्स प्रोड्यूस कर रहा है।
फिल्म का प्री-प्रोडक्शन काम शुरू हो चुका है और शूटिंग 2026 की पहली छमाही में होने की संभावना है। हालांकि, फिल्म में अनीत के अपोजिट कौन-सा एक्टर नज़र आएगा, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
कुल मिलाकर, अनीत पड्डा का यह वायरल वीडियो उन्हें पहली बार विवादों में ले आया है। जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है, वहीं दूसरी ओर उनका फिल्मी करियर नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है।