IND W vs AUS W: महिला वर्ल्ड कप 2025 का हाई-वोल्टेज मुकाबला, विशाखापट्टनम में भरेगा रोमांच

Spread the love

भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमें रविवार को महिला वनडे विश्व कप 2025 के सबसे बड़े मुकाबले में आमने-सामने होंगी। यह मैच विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां का माहौल पूरी तरह क्रिकेट के रंग में रंग चुका है। स्टेडियम की करीब 15 हजार टिकटें पहले ही बिक चुकी हैं और लगभग 26 हजार की क्षमता वाले मैदान में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ की उम्मीद है।

भारत की परेशानियां

भारतीय टीम का सफर अब तक उतार-चढ़ाव भरा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछला मैच हारने के बाद टीम की रणनीति और बल्लेबाजी दोनों पर सवाल उठे हैं। पांच गेंदबाजों के कॉम्बिनेशन से उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली। बल्लेबाजी में भी स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स जैसी अनुभवी खिलाड़ियों का बल्ला अभी तक बड़ी पारी नहीं निकाल पाया है।

सबसे अहम चिंता लेफ्ट-आर्म स्पिन है। भारत की बैटिंग लाइन-अप तीन मैचों में अब तक 12 बार इस स्पिन गेंदबाजी का शिकार हो चुकी है। वहीं, फील्डिंग में भी कुछ आसान कैच छोड़ना टीम के लिए परेशानी बढ़ा रहा है।

ऑस्ट्रेलिया भी पूरी तरह मजबूत नहीं

कंगारू टीम की शुरुआत भी परफेक्ट नहीं रही। श्रीलंका के खिलाफ मैच बारिश से धुल गया और बाकी मैचों में उनका टॉप ऑर्डर जल्दी लड़खड़ा गया। एक बार स्कोर 128/5 और दूसरी बार 76/7 रहा, लेकिन एशले गार्डनर और बेथ मूनी की शतकीय पारियों ने टीम को संकट से उबारा। हालांकि, भारत के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया महज 190 रन पर ढेर हो गया था।

ऐतिहासिक टक्कर का इतिहास

पिछले कुछ सालों में भारत ने टी20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती दी है — चाहे 2022 राष्ट्रमंडल खेलों का फाइनल हो या 2023 का टी20 विश्व कप सेमीफाइनल। लेकिन वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया को मात देना अब भी भारतीय टीम के लिए सबसे मुश्किल परीक्षा है।

स्टार खिलाड़ियों पर नजर

  • हरमनप्रीत कौर: 2017 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी 171* रन की पारी आज भी यादगार है। मौजूदा टूर्नामेंट में उनके स्कोर 9, 19 और 21 रहे हैं, इसलिए आज उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

  • ताहलिया मैकग्रा: ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर अब तक फॉर्म में नहीं दिखीं, लेकिन टीम चाहेगी कि वो इस मैच में चमकें।

संभावित प्लेइंग-11

भारत: स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चारनी।

ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान व विकेटकीपर), फीबी लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्रा, जॉर्जिया वेयरहैम/सोफी मोलिन्यू, किम गार्थ, अलाना किंग, मेगन शट।

पिच और मौसम का हाल

विशाखापट्टनम की पिच बल्लेबाजों को खूब रास आ सकती है। शुरुआती ओवरों में हल्की स्विंग और देर शाम को स्पिनर्स को मदद मिलेगी। बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन नमी और ओस मैच के नतीजे को प्रभावित कर सकती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *