बिहार चुनाव को लेकर सक्रिय हुए विधायक रिकेश सेन, प्रवासी प्रभारी बनने पर जताया आभार; बोले – एनडीए की सरकार बनना तय

Spread the love

भिलाई। छत्तीसगढ़ के वैशाली नगर से भाजपा विधायक रिकेश सेन रविवार को बिहार के लिए रवाना हो गए। उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए पार्टी ने प्रवासी प्रभारी की अहम जिम्मेदारी सौंपी है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि –
“भारतीय जनता पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताते हुए गरखा और अमनौर विधानसभा क्षेत्र का प्रवासी प्रभारी बनाया है। इसके लिए मैं पार्टी नेतृत्व का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनना तय है।”

भाजपा ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

आगामी बिहार चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार को मजबूत करने के लिए छत्तीसगढ़ से तीन विधायक, एक सांसद और दो मंत्रियों को प्रवासी प्रभारी बनाया गया है। इन्हीं में विधायक रिकेश सेन का भी नाम शामिल है। वे बिहार में भाजपा उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए बूथ स्तर तक संगठन के साथ मिलकर रणनीति तैयार करेंगे।

ये नेता भी होंगे बिहार में सक्रिय

भाजपा संगठन ने जिन अन्य नेताओं को जिम्मेदारी दी है, उनमें विधायक भावना बोहरा, लखनलाल देवांगन, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री राजेश अग्रवाल और गजेंद्र यादव शामिल हैं। ये सभी नेता बिहार चुनाव के दोनों चरणों में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार अभियान चलाएंगे और क्षेत्रीय स्तर पर चुनावी रणनीति बनाने में अहम योगदान देंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *