Railing Cleaning: स्टील की रेलिंग पर जमे दाग़ और जंग से परेशान? दिवाली से पहले ऐसे पाएं नई जैसी चमक

Spread the love

दिवाली नज़दीक आते ही घर की पूरी तरह से सफाई शुरू हो जाती है। हर कोना, हर फर्नीचर और सजावट चमकाने की कोशिश की जाती है। लेकिन अक्सर सबसे ज्यादा परेशानी होती है स्टील की रेलिंग पर जमी धूल, दाग़-धब्बों और जंग जैसी परत से। ये न सिर्फ दिखने में खराब लगते हैं बल्कि घर की खूबसूरती को भी फीका कर देते हैं।

अगर आप सोच रहे हैं कि इसे साफ करने के लिए महंगे क्लीनर की जरूरत पड़ेगी, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। कुछ आसान घरेलू नुस्खों से आप अपनी रेलिंग को एक बार फिर चमचमाती बना सकते हैं।

स्टील रेलिंग को चमकाने के 5 आसान टिप्स

1. नींबू और बेकिंग सोडा का जादू
स्टील पर जमे जंग और ऑयल के दाग हटाने का सबसे आसान उपाय है नींबू और बेकिंग सोडा। आधा नींबू लें, उस पर बेकिंग सोडा छिड़कें और रेलिंग पर हल्के हाथों से रगड़ें। कुछ देर बाद गीले कपड़े से साफ कर दें। रेलिंग तुरंत नई जैसी दिखेगी।

2. सिरका – नेचुरल क्लीनर
सिरका और पानी बराबर मात्रा में मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें। इसे रेलिंग पर छिड़कें और 5 मिनट बाद सूखे कपड़े से पोंछ दें। इससे मैल और दाग दोनों साफ हो जाते हैं और स्टील पर नेचुरल चमक आ जाती है।

3. डिशवॉश लिक्विड और गर्म पानी
रोजमर्रा की हल्की गंदगी हटाने के लिए गर्म पानी में थोड़ा डिशवॉश लिक्विड मिलाएं। इसमें मुलायम कपड़ा भिगोकर रेलिंग को साफ करें और फिर सूखे कपड़े से पोंछ दें। इससे पानी के निशान नहीं रहेंगे और रेलिंग हमेशा चमकदार दिखेगी।

4. ऑयल पॉलिश – लंबे समय तक शाइन
सफाई के बाद रेलिंग पर थोड़ी मात्रा में नारियल तेल या ऑलिव ऑयल लगाकर पॉलिश करें। इससे रेलिंग में ग्लॉसी फिनिश आ जाएगी और धूल जल्दी नहीं जमेगी। यह तरीका रेलिंग को होटल जैसी लुक देता है।

5. पुराने टूथब्रश का उपयोग
रेलिंग के कोनों और छोटे-छोटे हिस्सों की सफाई के लिए पुराने टूथब्रश से बेहतर कुछ नहीं। इसे सिरका या नींबू के घोल में डुबोकर रेलिंग के जॉइंट्स और किनारों को साफ करें। बारीक जमी गंदगी भी आसानी से हट जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *