बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन और एनडीए दोनों ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। जहां एनडीए ने पहले ही सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय कर दिया है, वहीं कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि “महागठबंधन का सीट बंटवारा 1-2 दिन में फाइनल हो जाएगा। सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।”
एनडीए का सीट शेयरिंग मॉडल
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने हाल ही में सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया है।
-
भाजपा – 101 सीट
-
जदयू – 101 सीट
-
लोजपा (रामविलास) – 29 सीट
-
राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) – 6 सीट
-
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) – 6 सीट
एनडीए नेताओं का कहना है कि यह बंटवारा पूरी सहमति और सौहार्द्र के माहौल में हुआ है, जो गठबंधन की एकजुटता को दर्शाता है।
महागठबंधन पर सबकी नज़र
एनडीए का फार्मूला तय हो जाने के बाद अब सबकी निगाहें महागठबंधन पर टिकी हैं।
-
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष इन दिनों दिल्ली में मौजूद हैं।
-
कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी दिल्ली कैंप कर रहे हैं।
-
आज कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक होनी है।
सूत्रों के अनुसार, शाम तक सीट बंटवारे पर तस्वीर साफ हो सकती है, लेकिन कांग्रेस और राजद के बीच कुछ सीटों पर अभी भी खींचतान जारी है।
कांग्रेस की रणनीति
कांग्रेस ने इस बार भी 2020 विधानसभा चुनाव की तरह 70 सीटों पर लड़ने की तैयारी कर रखी है और अपने उम्मीदवारों की सूची लगभग फाइनल कर ली है। आज दिल्ली में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इस पर मुहर लग सकती है।
हालांकि, राजद और वामदल कांग्रेस को 70 सीट देने के पक्ष में नहीं हैं। यही कारण है कि कांग्रेस ने अलग-अलग रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है, ताकि सीटों पर बातचीत टूटने की स्थिति में भी वह मजबूती दिखा सके।
✅ कुल मिलाकर, जहां एनडीए पूरी मजबूती के साथ सीट बंटवारे की घोषणा कर चुका है, वहीं महागठबंधन में अंतिम समझौते का इंतज़ार है। भूपेश बघेल का दावा है कि मामला सिर्फ 1-2 दिन का है, लेकिन सीटों पर पेंच फंसा रहना कांग्रेस और राजद के रिश्तों की जटिलता को भी उजागर करता है।