नई दिल्ली से बड़ी खबर— इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को ताज़ा रैंकिंग जारी की। इस बार भारतीय खिलाड़ियों को मिला-जुला नतीजा देखने को मिला।
-
यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट बल्लेबाजों में टॉप-5 में जगह बनाई।
-
कुलदीप यादव गेंदबाजों की रैंकिंग में 7 पायदान ऊपर चढ़े।
-
वहीं, वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा और विराट कोहली को एक-एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा।
टेस्ट बैटर्स में जायसवाल की चमक
-
23 साल के यशस्वी जायसवाल अब दुनिया के 5वें नंबर के टेस्ट बैटर बन गए हैं।
-
उनके पास 791 रेटिंग पॉइंट्स हैं।
-
जायसवाल ने इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के टेम्बा बावुमा और श्रीलंका के कुसल मेंडिस को पीछे छोड़ा।
-
टॉप-10 में भारत से दूसरे खिलाड़ी ऋषभ पंत हैं, जो 753 अंक के साथ 8वें स्थान पर हैं।
-
इंग्लैंड के जो रूट (908 अंक) अभी भी नंबर-1 पर काबिज हैं।
कुलदीप यादव की छलांग
-
गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में कुलदीप यादव ने शानदार उछाल लिया।
-
वे 21वें स्थान से सीधे 14वें स्थान पर पहुंच गए।
-
कुलदीप के अब 689 पॉइंट्स हैं।
हालांकि टेस्ट बॉलर्स की टॉप-10 लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वनडे बैटर्स – रोहित-कोहली को नुकसान
-
अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान ने कमाल दिखाया।
-
8 स्थान की छलांग लगाकर वे दूसरे नंबर पर पहुंच गए (764 अंक)।
-
इसका असर भारतीय दिग्गजों पर पड़ा—
-
रोहित शर्मा (756 अंक) तीसरे स्थान पर खिसक गए।
-
बाबर आज़म (739 अंक) चौथे पर और
-
विराट कोहली (736 अंक) पांचवें स्थान पर चले गए।
-
-
भारतीय कप्तान शुभमन गिल (नंबर-1) वनडे रैंकिंग में टॉप पर कायम हैं।
वनडे बॉलर्स – राशिद खान नंबर-1
-
अफगानिस्तान के राशिद खान (710 अंक) दुनिया के नंबर-1 वनडे गेंदबाज बन गए।
-
इससे साउथ अफ्रीका के केशव महाराज, श्रीलंका के महीश तीक्षणा, इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर और भारत के कुलदीप यादव को एक-एक स्थान का नुकसान झेलना पड़ा।
टी-20 बॉलर्स की टॉप-10 लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वनडे ऑलराउंडर्स – ओमरजई का जलवा
-
अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह ओमरजई वनडे के नए नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए (334 अंक)।
-
जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा (302 अंक) दूसरे और अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (285 अंक) तीसरे स्थान पर हैं।
-
राशिद खान भी दो पायदान ऊपर चढ़कर चौथे नंबर पर पहुंच गए।
टीम रैंकिंग
-
टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया (124 अंक) नंबर-1, भारत चौथे स्थान पर (108 अंक)।
-
वनडे: भारत नंबर-1 (124 अंक)।
-
टी-20: भारत टॉप पर (272 अंक)।
कुल मिलाकर, इस बार की ICC रैंकिंग भारतीय क्रिकेट के लिए खुशखबरी और झटका दोनों लेकर आई।