WHO की बड़ी चेतावनी: भारत की तीन कफ सिरप जहरीली, Coldrif से बच्चों की मौत; जांच में चौंकाने वाला खुलासा

Spread the love

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO ) ने भारत में बनी तीन कफ सिरप को खतरनाक बताया है, जिनमें से एक है कोल्ड्रिफ कफ सिरप। यह सिरप तमिलनाडु की श्रीसन फार्मास्युटिकल्स कंपनी द्वारा बनाया गया था। इसी सिरप से मध्य प्रदेश में 20 बच्चों की मौत के बाद यह मामला सामने आया, जिसने पूरे देश को हिला दिया है।

विटामिन और फ़ूड सप्लीमेंट खरीदें

डब्ल्यूएचओ की जांच में पता चला कि कोल्ड्रिफ सिरप में डायथिलीन ग्लाइकोल (डीईजी) नामक जहरीला रसायन बहुत ज्यादा मात्रा में है। यह रसायन किडनी और लिवर को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है और खासकर बच्चों के लिए जानलेवा हो सकता है। कोल्ड्रिफ में इस रसायन की मात्रा 48% से ज्यादा थी, जबकि सुरक्षित सीमा सिर्फ 0.1% होनी चाहिए।

2 और सिरफ जानलेवा

कोल्ड्रिफ के अलावा दो अन्य सिरप भी खतरनाक पाए गए हैं, जिसमें रेडनेक्स फार्मास्युटिकल्स की रेस्पिफ्रेश टीआर और शेप फार्मा की रीलाइफ शामिल है। डब्ल्यूएचओ ने सभी देशों से कहा है कि अगर ये सिरप कहीं मिलें, तो तुरंत इसकी सूचना दें ताकि कार्रवाई की जा सके।

हालांकि, WHO की रिपोर्ट आने से पहले ही श्रीसन फार्मास्युटिकल्स की दवा बनाने की अनुमति रद्द कर दी गई थी और कंपनी के मालिक जी. रंगनाथन को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा तमिलनाडु में सभी दवा कंपनियों की फैक्ट्रियों की सख्त जांच शुरू की जा रही है ताकि ऐसी लापरवाही दोबारा न हो।

मध्य प्रदेश में हुई घटना के बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को सलाह दी है कि दो साल से छोटे बच्चों को कफ सिरप न दें और पांच साल से कम उम्र के बच्चों को केवल जरूरत पड़ने पर ही सावधानी से सिरप दें।डॉक्टरों और फार्मेसियों को भी बच्चों की दवाइयां लिखने और बेचने में सतर्कता बरतने को कहा गया है।

दवा कंपनियों पर रखी जाएगी नजर

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि यह घटना दवा कंपनियों की निगरानी में कमियों को दर्शाती है। उनका सुझाव है कि दवा बनाने की प्रक्रिया पर सख्त नियंत्रण और हर बैच की कड़ी जांच जरूरी है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *