UNESCO Internship 2025: पोस्टग्रेजुएट युवाओं के लिए शानदार मौका, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

Spread the love

संयुक्त राष्ट्र की शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संस्था यूनेस्को (UNESCO) ने वर्ष 2025 के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम की घोषणा की है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य अनुभव दिलाना और उनके शैक्षणिक व तकनीकी ज्ञान को और मज़बूत बनाना है। इच्छुक अभ्यर्थी 31 दिसंबर 2025 तक आधिकारिक पोर्टल careers.unesco.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


कौन कर सकता है आवेदन?

  • उम्मीदवार मास्टर डिग्री, पीएचडी या समकक्ष उच्च डिग्री में नामांकित होना चाहिए।

  • या फिर, इंटर्नशिप शुरू होने से पिछले 12 महीनों के भीतर मास्टर/पीएचडी पूरी की हो

  • सिर्फ बैचलर डिग्री पूरी करने वाले तभी पात्र होंगे, यदि वे किसी पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम में एनरोल्ड हों।

  • सचिवीय/तकनीकी पदों के लिए अंतिम वर्ष में पढ़ रहे छात्र या पिछले 12 महीनों में ग्रेजुएट हुए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।


अन्य योग्यता शर्तें

  • भाषा: अंग्रेज़ी या फ्रेंच में से किसी एक भाषा पर मज़बूत पकड़ (बोलने और लिखने दोनों) ज़रूरी है। दूसरी भाषा का बेसिक ज्ञान बोनस माना जाएगा।

  • कंप्यूटर स्किल्स: MS Office, Google Workspace आदि ऑफिस सॉफ्टवेयर और डिजिटल टूल्स का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।

  • टीमवर्क: अंतरराष्ट्रीय कार्य वातावरण में टीम के साथ तालमेल बिठाने की क्षमता आवश्यक है।

  • कम्युनिकेशन: इंटरपर्सनल और कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छे होने चाहिए।

  • उम्र सीमा: न्यूनतम आयु 20 वर्ष तय की गई है।


आवेदन से पहले ध्यान रखें

  • आवेदन करने से पहले अपना CV/Resume और Motivation Letter अंग्रेज़ी या फ्रेंच में तैयार करें।

  • अगर दस्तावेज़ किसी और भाषा में हैं तो उनका सरल अनुवाद ज़रूर रखें।

  • आवेदन करते समय सुनिश्चित करें कि आपका मोबाइल नंबर और ईमेल अगले 6 महीने तक सक्रिय रहे।


इंटर्नशिप में वेतन मिलेगा या नहीं?

यूनेस्को इंटर्नशिप अनपेड है यानी इसमें स्टाइपेंड या वेतन नहीं मिलेगा। आपका आवेदन पोर्टल पर 6 महीने तक एक्टिव रहेगा। यदि चयन हुआ तो संबंधित विभाग का मैनेजर आपसे सीधे संपर्क करेगा। अगर 6 महीने तक कोई जवाब नहीं मिलता तो समझा जाएगा कि आपका चयन नहीं हुआ।


यानी, यह मौका उन युवाओं के लिए बेहतरीन है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुभव, नेटवर्किंग और प्रोफेशनल स्किल्स हासिल करना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *