आज हर कोई चाहता है कि चेहरे पर हमेशा ताजगी और नैचुरल ग्लो बना रहे। अगर आप भी बिना किसी साइड इफेक्ट के अपनी स्किन को निखारना चाहते हैं तो एलोवेरा आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसकी जेल न सिर्फ ठंडक देती है, बल्कि डेड स्किन हटाकर चेहरे को अंदर से पोषण भी पहुंचाती है।
एलोवेरा में मौजूद विटामिन A, C, E और एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा की गहराई से सफाई कर दाग-धब्बों को हल्का करते हैं। यही कारण है कि इसे नैचुरल स्किन हीलर कहा जाता है। आइए जानते हैं 5 असरदार तरीके जिनसे एलोवेरा आपकी स्किन को नया ग्लो दे सकता है।
1. मॉइश्चराइज़र के तौर पर
एलोवेरा जेल एक नैचुरल मॉइश्चराइज़र है। इसे रोज सुबह चेहरा धोने के बाद हल्का-सा लगाएं और 5 मिनट के लिए छोड़ दें। यह स्किन को हाइड्रेट रखेगा, बिना ऑयली बनाए नरम और मुलायम बना देगा।
2. सनबर्न और टैनिंग से राहत
धूप में निकलने से टैनिंग और जलन आम है। एलोवेरा जेल को फ्रिज में ठंडा करके लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरा धो लें। इससे स्किन को तुरंत ठंडक और रिलीफ मिलेगा।
3. फेस पैक के रूप में
एलोवेरा जेल में थोड़ा-सा गुलाबजल और हल्दी मिलाकर फेस पैक बनाएं। इसे 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। यह पैक चेहरे की गहराई से सफाई कर नेचुरल ब्राइटनेस लाता है।
4. मुंहासों और पिंपल्स पर असरदार
एलोवेरा के एंटी-बैक्टीरियल गुण मुंहासों के बैक्टीरिया को खत्म करते हैं। रात में सोने से पहले थोड़ी-सी जेल मुंहासों पर लगाएं। कुछ दिनों में सूजन और दाग-धब्बे कम होने लगेंगे।
5. मेकअप प्राइमर की तरह
एलोवेरा जेल मेकअप से पहले एक नैचुरल बेस का काम करता है। इसे पतली परत में लगाएं और 2 मिनट बाद मेकअप करें। इससे स्किन स्मूद होगी और मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहेगा।
कुल मिलाकर, एलोवेरा आपकी स्किन को नेचुरल ग्लो देने के साथ-साथ उसे हेल्दी और फ्रेश रखने का आसान उपाय है।