विमेंस क्रिकेट: ऑस्ट्रेलिया पर भारत की पहली टेस्ट जीत:8 विकेट से हराया; 7 विकेट लेने वाली स्नेह राणा प्लेयर ऑफ द मैच…

Spread the love
मैच जीतने के बाद टीम ने चीयर अप किया। वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स ने खास अंदाज में सेल्फी ली। - Dainik Bhaskar

भारतीय विमेंस टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच में 8 विकेट से हरा दिया। विमेंस टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की ऑस्ट्रेलिया पर यह पहली टेस्ट जीत है। भारत में इस बार दोनों टीमों के बीच इकलौता टेस्ट खेला गया था।

मैच के चौथे और आखिरी दिन रविवार 24 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 161 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत को जीत के लिए महज 75 रन का टारगेट मिला। इसे भारत ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। स्नेह राणा प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं।

इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलियाई विमेंस टीमों के बीच पांच टेस्ट सीरीज खेली गई थी, जिसमें तीन ऑस्ट्रेलिया जीता। दो ड्रॉ रहे थे।

पहली पारी में भारत ने 406 रन बनाए थे
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली इनिंग में ऑस्ट्रेलिया ने 219 रन बनाए, फिर भारत ने पहली पारी में 406 रन बनाए। इस तरह पहली पारी के आधार पर भारत को 187 रन की बढ़त मिली।

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 261 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह भारत को जीत के लिए 75 रन का टारगेट मिला। इस टारगेट को भारत दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर दिया।

दूसरी पारी में जेमिमा रोड्रिग्स 12 और स्मृति मंधाना 38 रन बनाकर नाबाद रहीं।

स्नेह राणा ने दोनों पारी मिलाकर 7 विकेट लिए
स्नेह राणा प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। राणा ने दोनों पारियों को मिलाकर 7 विकेट लिए। स्नेह ने पहली पारी में 22.4 ओवर में 56 रन देकर 2.47 की इकोनॉमी रेट से 3 विकेट लिए। जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 22 ओवर में 63 रन देकर 4 विकेट लिए। दूसरी पारी में राजेश्वरी गायकवाड और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 2-2 विकेट लिए।

स्नेह राणा (दाएं बिना कैप के) ने दोनों पारियों को मिलाकर 7 विकेट लिए।
स्नेह राणा (दाएं बिना कैप के) ने दोनों पारियों को मिलाकर 7 विकेट लिए।

भारतीय टीम की इंग्लैंड पर जीत
इससे पहले, मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 14 से 17 दिसंबर के बीच खेले गए इकलौते टेस्ट मैच में भारतीय विमेंस टीम ने इंग्लैंड को 347 रन से हराया था। महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत थी।

इससे पहले श्रीलंका की महिला टीम ने पाकिस्तान को 1998 में 309 रन से हराया था। वहीं, न्यूजीलैंड ने 1972 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 188 रन से जीत हासिल की थी।

पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 219 पर ऑलआउट किया
विमेंस टीम इंडिया ने एकमात्र टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत शुरुआत की है। टीम ने गुरुवार, 21 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 4 दिन के मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 219 रन पर ऑल आउट कर दिया। 

टेस्ट के दूसरे दिन भारत को 157 रन की बढ़त
होम टेस्ट में इंडिया विमेंस टीम का दबदबा ऑस्ट्रेलिया पर भी जारी है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने पहली पारी में 157 रन की बढ़त बना ली है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दीप्ति शर्मा 70 और पूजा वस्त्राकर 33 रन बनाकर नॉटआउट लौटीं। 

तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया विमेंस ने बनाई 46 रन की बढ़त
होम टेस्ट में इंडिया विमेंस टीम का दबदबा जारी है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीसरे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया विमेंस ने दूसरी पारी की शुरुआत की और स्टंप्स तक 46 रन की लीड बनाई है। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खो कर 233 रन बना लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *