भिलाई नगर। छत्तीसगढ़ के वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने एक और सराहनीय कदम उठाया है। पटाखे से बुरी तरह झुलसे दिव्यांश साहू की सर्जरी और इलाज का पूरा खर्च विधायक ने खुद वहन करने का फैसला किया है।
परिवार ने जताई आर्थिक असमर्थता
मंगलवार सुबह दिव्यांश के माता-पिता ने विधायक कार्यालय पहुंचकर मदद की गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि बेटे की बड़ी सर्जरी होनी है, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण खर्च उठाना संभव नहीं है। इसी दौरान दिव्यांश के पिता ने पटना में छठ घाट पर मौजूद विधायक रिकेश सेन से फोन पर संपर्क किया और स्थिति बताई।
विधायक ने दिया भरोसा
दिव्यांश के पिता ने बताया कि कुछ बदमाशों ने बम फेंककर उनके बेटे को झुलसा दिया था। वह फिलहाल बीएम शाह अस्पताल में भर्ती है और जल्द ही उसकी बड़ी सर्जरी होनी है। पिता की परेशानी सुनकर विधायक रिकेश सेन ने बिना देर किए सर्जरी का पूरा खर्च उठाने का आश्वासन दिया।
डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन से भी की चर्चा
विधायक ने बीएम शाह हॉस्पिटल के सर्जन डॉ. कोठारी से सीधे बातचीत की और बच्चे की सेहत के बारे में जानकारी ली। साथ ही हॉस्पिटल मैनेजमेंट से इलाज का पूरा खर्च पूछा और तुरंत रकम भेजकर सर्जरी शुरू करने को कहा।
अन्य मरीजों का भी हाल जाना
इसी दौरान विधायक ने सेक्टर-9 हॉस्पिटल में भर्ती अभिषेक यादव और हेमचंद्र की स्थिति पर भी चिकित्सकों से चर्चा की और दोनों के जल्द स्वस्थ होने की कामना छठी मैया से की।
यह पहल दिखाती है कि विधायक रिकेश सेन सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं हैं, बल्कि जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा आगे खड़े रहते हैं।