सेंसेक्स में तेजी, 84,900 के पार; निफ्टी भी चढ़ा, बैंकिंग-IT शेयरों ने बाजार को संभाला

Spread the love

भारतीय शेयर बाज़ार में मंगलवार, 29 अक्टूबर को अच्छी बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स करीब 300 अंक ऊपर चढ़कर 84,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निफ्टी भी लगभग 100 अंक बढ़कर 26,000 के पार पहुंच गया।

सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर चढ़े, 5 गिरे। बैंकिंग और IT सेक्टर के शेयरों ने सबसे ज्यादा मजबूती दिखाई, जबकि ऑटो सेक्टर के शेयर दबाव में रहे।

ऑर्कला इंडिया लिमिटेड का IPO लॉन्च

आज से ऑर्कला इंडिया लिमिटेड का IPO निवेशकों के लिए खुला है। इसमें 31 अक्टूबर तक बोली लगाई जा सकती है। इस इश्यू की लिस्टिंग 6 नवंबर को होगी।

एशियाई बाज़ारों का हाल

एशियाई मार्केट्स में भी आज उत्साह का माहौल है।

  • जापान का निक्केई 1,030 अंक (2%) की तेजी से 51,249 पर पहुंचा।

  • कोरिया का कोस्पी 50 अंक चढ़कर 4,060 पर कारोबार कर रहा है।

  • हालांकि हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 87 अंक (0.35%) गिरकर 26,346 पर आ गया।

  • चीन का शंघाई कंपोजिट 14 अंक ऊपर 4,002 पर बंद हुआ।

वहीं, अमेरिकी बाजारों में सोमवार (28 अक्टूबर) को हल्की तेजी देखने को मिली। डाउ जोन्स 161 अंक ऊपर 47,706 पर, नैस्डैक 190 अंक चढ़कर 23,827 पर और S&P 500 लगभग स्थिर रहकर 6,890 पर बंद हुआ।

अडाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 12% उछला

अडाणी समूह की कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का शेयर मंगलवार को 12% उछलकर 1,130 रुपए पर पहुंच गया। कंपनी ने दूसरी तिमाही (Q2FY26) के नतीजे जारी किए, जिसमें उसे 644 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ। यह पिछले साल की तुलना में 25% ज्यादा है।

हालांकि कंपनी की कुल आय 3,249 करोड़ रुपए रही, जो सालाना आधार पर 4.32% कम है। लेकिन ऑपरेशंस से रेवेन्यू 2,776 करोड़ रुपए रहा, जो 20% बढ़ा। वहीं, कुल खर्च 2,874 करोड़ रुपए रहा।

पिछले कारोबारी दिन बाजार गिरा था

सोमवार, 28 अक्टूबर को बाजार कमजोर बंद हुआ था। सेंसेक्स 151 अंक गिरकर 84,628 पर और निफ्टी 30 अंक टूटकर 25,936 पर बंद हुआ। उस दिन IT, रियल्टी और FMCG शेयरों में बिकवाली हुई, जबकि मेटल और बैंकिंग शेयरों में मजबूती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *