WhatsApp New Feature: अब व्हाट्सएप प्रोफाइल पर लगा सकेंगे Facebook जैसा कवर फोटो, मिलेंगी खास प्राइवेसी सेटिंग्स

Spread the love

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक और दिलचस्प फीचर लेकर आने वाला है। जल्द ही आप अपनी व्हाट्सएप प्रोफाइल पर भी Facebook और LinkedIn की तरह कवर फोटो सेट कर पाएंगे।

फिलहाल केवल बिजनेस अकाउंट्स में

यह फीचर अभी केवल WhatsApp Business अकाउंट्स के लिए उपलब्ध है। लेकिन कंपनी जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट करने की तैयारी कर रही है। इस अपडेट के बाद व्हाट्सएप प्रोफाइल को और ज्यादा कस्टमाइज और पर्सनलाइज करना आसान हो जाएगा।

कवर फोटो कैसे काम करेगा?

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp एक कवर फोटो अपलोडिंग फीचर पर काम कर रहा है।

  • यूजर अपनी प्रोफाइल सेटिंग्स में जाकर कोई भी इमेज चुन सकेंगे।

  • यह फोटो आपकी प्रोफाइल के टॉप हिस्से में दिखाई देगा।

  • बिल्कुल वैसे ही जैसे Facebook या LinkedIn पर कवर फोटो दिखता है।

इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी लीक हुआ है, जिसमें कवर फोटो सिलेक्टर नजर आया है।

प्राइवेसी सेटिंग्स भी होंगी खास

WhatsApp इस फीचर के साथ नई प्राइवेसी सेटिंग भी लाने वाला है। इसमें आप तय कर सकेंगे कि आपका कवर फोटो कौन देख सकता है।

  • Everyone (सभी) → आपका कवर फोटो हर कोई देख सकेगा।

  • My contacts (मेरे कॉन्टैक्ट्स) → केवल वही लोग देख पाएंगे जो आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव हैं।

  • Nobody (कोई नहीं) → कवर फोटो किसी को भी दिखाई नहीं देगा।

कब मिलेगा यह फीचर?

यह फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में है और WhatsApp Beta 2.25.32.2 के जरिए टेस्ट किया जा रहा है। फिलहाल यह टेस्टर्स के लिए भी पूरी तरह उपलब्ध नहीं है। लेकिन आने वाले महीनों में इसे पहले WhatsApp Business और फिर सभी सामान्य यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *