आयुष नीट 2025-26: बीएएमएस की 2,089 सीटें अब भी खाली, तीसरे राउंड की काउंसलिंग से पहले जानें डिटेल्स

Spread the love

आयुष नीट यूजी 2025-26 की दो राउंड काउंसलिंग पूरी होने के बावजूद अभी भी बड़ी संख्या में सीटें खाली हैं।

  • 32 निजी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेजों में कुल 2,058 सीटें और

  • 7 शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेजों में 31 सीटें खाली रह गई हैं।

कुल मिलाकर अभी भी 2,089 बीएएमएस सीटें एडमिशन का इंतज़ार कर रही हैं।


अब तक की स्थिति

  • काउंसलिंग के दो राउंड तक निजी कॉलेजों की 2,917 सीटों में से केवल 859 सीटें भरी जा सकी हैं

  • सात सरकारी आयुर्वेद कॉलेज (भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, इंदौर, उज्जैन और बुरहानपुर) में कुल 475 सीटें संचालित होती हैं, जिनमें से कुछ पर अब भी दाखिला बाकी है।


तीसरे राउंड की काउंसलिंग शेड्यूल

  • ऑल इंडिया कोटा (15%) के तहत सीट आवंटन के बाद छात्र 29 और 30 अक्टूबर तक प्रवेश लेंगे।

  • स्टेट कोटा के तहत सीट आवंटन 3 नवंबर को होगा।

  • कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया 4 से 6 नवंबर 2025 के बीच पूरी की जाएगी।


आगे की संभावना

आयुष मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. राकेश पाण्डेय का कहना है कि

  • सीएलसी (Centralised Counselling) राउंड तक आते-आते आयुर्वेद यूजी की सभी सीटें भरने की संभावना है।

  • एमबीबीएस के बाद अब बीएएमएस छात्रों की दूसरी सबसे बड़ी पसंद बन चुका है, और यही वजह है कि तीसरे राउंड में एडमिशन की रफ्तार तेज रहने की उम्मीद है।


कुल मिलाकर, अभी 2,089 सीटें खाली हैं, लेकिन 6 नवंबर तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी। बीएएमएस की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए माना जा रहा है कि इस बार सीटें पूरी तरह भर जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *