IND vs AUS Women World Cup 2025 Semi Final: बारिश बनी सबसे बड़ा खतरा!

Spread the love

भारत की महिला टीम के सामने इस बार इतिहास रचने का मौका है। नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल खेला जाएगा। 8 साल बाद टीम इंडिया फाइनल में जगह बनाने की दहलीज़ पर है, लेकिन मुश्किल यह है कि सामने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया खड़ी है।

याद दिला दें, 2017 में डर्बी के मैदान पर हरमनप्रीत कौर की तूफ़ानी पारी ने भारत को ऑस्ट्रेलिया पर जीत दिलाई थी और टीम सीधे फाइनल में पहुंची थी। उससे पहले सिर्फ 2005 में भारतीय टीम फाइनल तक पहुंच पाई थी, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया ने मात दी थी।

क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल?

पूरा टूर्नामेंट अब तक बारिश से खासी परेशानी झेल चुका है। 10 मैच इसके कारण प्रभावित हुए, जिनमें 6 तो बिना खेले ही रद्द करने पड़े। नवी मुंबई में भी लगातार भारी बारिश हो रही है। गुरुवार सुबह के लिए एक्यूवेदर ने येलो अलर्ट जारी किया है, हालांकि दोपहर बाद हालात सुधर सकते हैं। शाम तक बारिश की संभावना घटकर लगभग 15% रह जाएगी।

अगर सेमीफाइनल रद्द हो गया तो?

  • आईसीसी ने सेमीफाइनल के लिए रिज़र्व डे रखा है। यानी गुरुवार को मैच न हो पाने की स्थिति में शुक्रवार (31 अक्टूबर) को मुकाबला खेला जाएगा।

  • लेकिन शुक्रवार का पूर्वानुमान भी बहुत बेहतर नहीं है। उस दिन बारिश की संभावना 80% से अधिक बताई जा रही है।

  • अगर रिज़र्व डे भी धुल जाता है, तो सीधा ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच जाएगी, क्योंकि वह लीग चरण की अंकतालिका में भारत से ऊपर है।

  • ऐसे में उसका मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा, जिसने इंग्लैंड को हराकर पहले ही फाइनल में जगह बना ली है।


मतलब साफ है – अगर बारिश बीच में आती है और रिज़र्व डे भी बेकार जाता है, तो भारत का सपना टूटा हुआ ही रह जाएगा। फाइनल की टिकट ऑस्ट्रेलिया के नाम होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *