BJP किसान मोर्चा ने सीएम से मुलाकात कर बढ़ाई आवाज़ — एग्री-स्टेक पंजीयन तिथि बढ़ाने की मांग

Spread the love

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भेंट कर एग्री-स्टेक पंजीयन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अनेक किसान 31 अक्टूबर की डेडलाइन तक पंजीयन पूरा नहीं कर सके, जिससे इस वर्ष वे धान बेचने के अधिकार से वंचित हो सकते हैं।


तकनीकी समस्याओं के कारण अधूरे रह गए कई किसानों के पंजीयन

आलोक सिंह ठाकुर ने बताया कि इस बार एग्री-स्टेक पोर्टल में कई तकनीकी खामियां और सिस्टम एरर देखने को मिले। इससे बड़ी संख्या में किसानों का पंजीयन या तो अधूरा रह गया या त्रुटियों के कारण स्वीकार नहीं हो पाया। उनका कहना था कि यदि पंजीयन की अवधि कुछ दिनों के लिए और आगे बढ़ा दी जाए तो हजारों किसानों को राहत मिल सकेगी।


सरकार किसानों के साथ है, समाधान किया जाएगा – सीएम साय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार किसानों के हितों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान करना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इस संबंध में उचित निर्णय जल्द लिया जाएगा।


प्रतिनिधिमंडल में यह नेता रहे मौजूद

मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विजयशंकर मिश्रा, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य खेम तिवारी, सोशल मीडिया सह प्रभारी महेश कौशल एवं बलरामपुर जिला महामंत्री विकास मंडल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *