ICAI CA सितंबर रिजल्ट 2025: आज आ सकते हैं फाइनल, इंटर और फाउंडेशन के नतीजे

Spread the love

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा सितंबर 2025 में आयोजित सीए परीक्षाओं के परिणाम का इंतज़ार कर रहे छात्रों के लिए आज का दिन बेहद अहम है। खबर है कि ICAI आज यानी 3 नवंबर 2025 को CA Final, Intermediate और Foundation परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर सकता है। उम्मीदवार अपने रिजल्ट संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकेंगे।


किस समय जारी होंगे परिणाम? यहां देखें डिटेल

ICAI द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार—

  • CA Final और CA Intermediate रिजल्ट: दोपहर 2 बजे तक घोषित होने की संभावना।

  • CA Foundation रिजल्ट: शाम 5 बजे तक जारी किए जा सकते हैं।

इसके साथ ही ICAI सभी स्तरों — Foundation, Intermediate और Final — के लिए पास प्रतिशत (Pass Percentage) और मेरिट लिस्ट भी जारी करेगा।


कब हुई थीं परीक्षाएं? यहां देखें एग्जाम शेड्यूल

✅ CA Foundation Exam 2025:

  • 16, 18, 20 और 22 सितंबर

✅ CA Intermediate Exam 2025:

  • ग्रुप 1: 4, 7 और 9 सितंबर

  • ग्रुप 2: 11, 13 और 15 सितंबर

✅ CA Final Exam 2025:

  • ग्रुप 1: 3, 6 और 8 सितंबर

  • ग्रुप 2: 10, 12 और 14 सितंबर

सभी परीक्षाएं देशभर के ICAI परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक आयोजित की गईं।


ICAI CA Result 2025 ऐसे करें डाउनलोड

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in खोलें।

  2. होमपेज पर दिए गए लिंक “CA September 2025 Result” पर क्लिक करें।

  3. अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें।

  4. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।

  5. रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *