अपने 60वें जन्मदिन पर मुंबई में आयोजित एक खास फैन मीट-अप के दौरान शाहरुख खान ने खुलकर बताया कि वह अपने बच्चों सुहाना और आर्यन को करियर से जुड़ी सलाह देने से बचते हैं। एक फैन ने उनसे पूछा कि वो अपने बच्चों को किस तरह गाइड करते हैं? इस पर शाहरुख मुस्कुराते हुए बोले – “मैं उन्हें करियर पर ज्यादा सलाह नहीं देता। मैं नहीं चाहता कि उन्हें ये महसूस हो कि सिर्फ इसलिए मेरी बात माननी है क्योंकि मैं उनका पिता शाहरुख खान हूं।”
सुहाना एक्ट्रेस, आर्यन डायरेक्टर बनने की राह पर
शाहरुख ने बताया कि दोनों बच्चों की रुचि क्रिएटिव फील्ड में है।
-
सुहाना खान एक्टिंग में अपना करियर बना रही हैं।
-
आर्यन खान डायरेक्शन और राइटिंग की तरफ ज्यादा आकर्षित हैं।
उन्होंने कहा, “क्रिएटिव लोगों को ज्यादा शब्दों की नहीं, आजादी की जरूरत होती है। इसलिए मैं उन्हें केवल उतना ही कहता हूं जितना ज़रूरी हो।”
आर्यन को दी बस एक ईमानदार सलाह
शाहरुख ने बताया कि जब आर्यन अपनी पहली सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को डायरेक्ट करने को लेकर कन्फ्यूज थे, तो उन्होंने बेटे से साफ कहा –
“दिल अगर कहता है तो खुद ही डायरेक्ट करो। सबसे बुरा क्या होगा? शायद सबकुछ परफेक्ट न हो, लेकिन तुम उससे सीखोगे जरूर।”
यह सलाह सुनकर आर्यन ने खुद इस प्रोजेक्ट को डायरेक्ट करने का फैसला किया – और आज यह सीरीज दर्शकों के बीच बड़ी हिट है। इसके दूसरे सीजन पर भी तेज़ी से काम चल रहा है।
“मैं नहीं चाहता वो मेरा बोझ उठाएं” – शाहरुख
शाहरुख ने भावुक होकर कहा – “मैं नहीं चाहता कि सुहाना और आर्यन इस बोझ के साथ जिएं कि ‘पापा शाहरुख खान हैं, तो उनकी बात माननी ही पड़ेगी।’ मैं चाहता हूं कि वो अपना रास्ता खुद चुनें, अपनी गलतियों से सीखें और अपने फैसलों की जिम्मेदारी खुद लें।”
सुहाना की उड़ान और शाहरुख की वापसी
-
सुहाना ने अपनी एक्टिंग शुरुआत नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘द आर्चीज़’ से की।
-
जल्द ही वो पापा शाहरुख के साथ फिल्म ‘किंग’ में नजर आने वाली हैं।
-
शाहरुख के बर्थडे पर इस फिल्म का फर्स्ट लुक और टाइटल भी लॉन्च किया गया, जिसे लेकर फैन्स बेहद उत्साहित हैं।