Rising Stars Asia Cup T20: जितेश शर्मा इंडिया-A के कप्तान, वैभव सूर्यवंशी भी टीम में शामिल; पाकिस्तान से 16 नवंबर को बड़ा मुकाबला

Spread the love

एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने राइजिंग स्टार्स एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के लिए इंडिया-A टीम की घोषणा कर दी है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 14 से 23 नवंबर तक कतर के दोहा में किया जाएगा। इस बार टीम की कमान जितेश शर्मा को सौंपी गई है, जबकि नमन धीर उप-कप्तान होंगे।


टीम में IPL का चमकता टैलेंट

इस टीम में कई ऐसे युवा खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने हाल के वर्षों में IPL और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके पहचान बनाई है। इनमें खास नाम हैं:

  • जितेश शर्मा (कप्तान) – वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में सीनियर टीम के साथ।

  • प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी – दोनों ने IPL 2025 में डेब्यू किया था।

  • नेहल वढेरा, रमनदीप सिंह, सुयश शर्मा, अभिषेक पोरेल, आशुतोष शर्मा, हर्ष दुबे – घरेलू क्रिकेट और IPL में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी।


इंडिया-A का फुल स्क्वॉड – Rising Stars Asia Cup T20

खिलाड़ी भूमिका
जितेश शर्मा कप्तान और विकेटकीपर
नमन धीर उप-कप्तान
प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी बल्लेबाज़
नेहल वढेरा, रमनदीप सिंह ऑलराउंडर
हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, सूर्यांश शेडगे मिडिल ऑर्डर/ऑलराउंडर
अभिषेक पोरेल विकेटकीपर
सुयश शर्मा, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह गेंदबाज़
विजय कुमार वैशाक, युद्धवीर सिंह तेज गेंदबाज़

स्टैंडबाय: गुरनूर बराड़, कुमार कुशाग्र, तनुष कोटियन, समीर रिज़वी, शेख रशीद


भारत vs पाकिस्तान – 16 नवंबर को टक्कर

  • टूर्नामेंट का रोमांचक मुकाबला भारत-A बनाम पाकिस्तान-A के साथ 16 नवंबर को खेला जाएगा।

  • टीमें दो ग्रुप में बांटी गई हैं:

    • ग्रुप A: अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग, श्रीलंका

    • ग्रुप B: भारत, पाकिस्तान, ओमान, UAE

यह मुकाबला खास इसलिए भी है क्योंकि सितंबर में हुए सीनियर एशिया कप के बाद यह भारत और पाकिस्तान की पुरुष टीमों के बीच पहला क्रिकेट मैच होगा।


पिछले विवाद की पृष्ठभूमि

पिछले एशिया कप में भारत और पाकिस्तान टीमों के बीच खटास देखने को मिली थी। ट्रॉफी से जुड़े विवाद में दावा किया गया कि टीम इंडिया ने ACC चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया था। उसी के बाद से ट्रॉफी को मंच से हटाना पड़ा था और यह मुद्दा अभी भी चर्चा में बना हुआ है।


यह टूर्नामेंट क्यों खास है?

✔ भविष्य के इंटरनेशनल स्टार्स को पहचान देने का मंच
✔ भारत-पाकिस्तान के युवा खिलाड़ियों की भिड़ंत
✔ टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण
✔ IPL स्टार्स की अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों में परीक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *