सोना हुआ सस्ता, चांदी चढ़ी नई ऊंचाई पर – जानिए आज के ताज़ा भाव का पूरा हाल

Spread the love

सोने की कीमत में आज गिरावट देखने को मिली है, जबकि चांदी का भाव तेजी से ऊपर गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट सोना 319 रुपए टूटकर 1,20,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है, जो पहले 1,20,419 रुपए था। इसके उलट चांदी के दाम में उछाल दर्ज हुआ और यह 1,208 रुपए बढ़कर 1,47,358 रुपए प्रति किलो बिक रही है। ध्यान रहे कि इन रेट्स में 3% GST, मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स का मार्जिन शामिल नहीं होता, इसलिए हर शहर का अंतिम रेट अलग हो सकता है। इन्हीं भावों को आधार मानकर RBI सोवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमतें तय करता है और कई बैंक गोल्ड लोन के लिए भी इन्हीं दरों का इस्तेमाल करते हैं।

अगर इस साल के भाव पर नज़र डालें तो 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम सोने का भाव 76,162 रुपए था, जो अब बढ़कर 1,20,100 रुपए हो चुका है। यानी सिर्फ 10 महीनों में सोना करीब 43,938 रुपए महंगा हो गया। चांदी ने भी इस साल नए रिकॉर्ड बनाए हैं। 31 दिसंबर को इसकी कीमत 86,017 रुपए प्रति किलो थी, जबकि अभी यह बढ़कर 1,47,358 रुपए हो गई है, यानी कुल 61,341 रुपए का उछाल।

हालांकि 17 अक्टूबर को सोना 1,30,874 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,78,100 रुपए प्रति किलो के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच चुके थे, लेकिन वहां से अब दोनों में गिरावट देखने को मिली है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा, लेकिन शादी का सीजन होने की वजह से सोने को सपोर्ट रहेगा और इसका भाव 1.20 लाख रुपए के आसपास बना रह सकता है।

अगर आप सोना खरीदने जा रहे हैं, तो हमेशा BIS हॉलमार्क वाला सर्टिफाइड गोल्ड ही चुनें। हॉलमार्क नंबर जैसे – AZ4524 यह बताता है कि सोना कितने कैरेट का है और उसकी शुद्धता मानक के अनुसार है या नहीं। सुरक्षित निवेश और सही गुणवत्ता के लिए यही सबसे भरोसेमंद तरीका माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *